Bhagwat Katha in Jabalpur: बागेश्वर धाम सरकार (Bageshwar Dham Sarkar) के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) के श्री मुख से शनिवार 25 मार्च से पनागर में श्रीमद भागवत कथा शुरू हो रही है. कथा के पूर्व शुक्रवार को विशाल कलश शोभायात्रा निकाली गई. अपने आप में अद्भुत और अलौकिक इस शोभायात्रा में 21 हजार से ज्यादा कलशधारी महिलाएं शामिल हुईं. भागवत कथा के आयोजन को भव्य बनाने के लिए आयोजन समिति ने सभी जरूरी इंतजाम किए हैं.


इस तरह शहरवासियों को निमंत्रित किया गया था


शोभायात्रा शुक्रवार प्रात: 10 बजे हनुमान मंदिर देवरी तिराहा पनागर से प्रारंभ होकर कथा प्रांगण रिलांयस पेट्रोल पंप पनागर पहुंची.भागवत कथा की तरह शोभायात्रा को लेकर भी क्षेत्रवासियों में गजब का उत्साह देखने मिला.इस दौरान पूरे पनागर क्षेत्र में सनातन संस्कृति के प्रतीक भगवा ध्वज लगाए गए थे. शोभायात्रा में शामिल सभी महिलाएं पीताम्बरी वस्त्र में थीं.कलश सिर पर रख कर मंगल गान और भगवत भक्ति के गीत गाते हुए वे कथा स्थल पहुंचीं.


शोभायात्रा मार्ग के अधिकांश घरों और प्रतिष्ठानों के सामने रांगोली सजाई गई थी.शोभायात्रा में शामिल होने के लिए आयोजकों ने एक-एक घर जाकर महिलाओं को निमंत्रित किया था.शोभायात्रा पर हर घर से पुष्प वर्षा की जा रही थी.यात्रा मार्ग पर कई स्वागत मंच बनाए गए थे.सभी मंचों पर भजन-कीर्तन के साथ शोभायात्रा का स्वागत किया गया.


जबलपुर में कब सजेगा बागेश्वार धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार


पनागर स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने हो रही कथा के व्यास बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेन्द्र शास्त्री का नगर आगमन 25 मार्च को होगा.25 से 31 मार्च तक नित्य सायं 4 बजे से रात्रि 8 बजे तक वे संगीतमय भागवत कथा सुनाएंगे. इसके साथ ही 27 और 28 मार्च को धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार भी लगाया जाएगा.


यहां बता दें कि बागेश्वर धाम के आचार्य पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के लिए कथा पंडाल 25 एकड़ में बनाया गया है. 16 एकड़ भूमि में विशाल भंडारा होगा.इसके साथ ही  30 एकड़ भूमि में अलग-अलग 25 स्थानों पर वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था बनाई गई है.पार्किंग से कथा स्थल तक लाने के लिए सवा सौ से ज्यादा ई-रिक्शा की व्यवस्था है.प्रत्येक भक्त की हर सुविधा को ध्यान में रखते हुए योजना बनाई गई है.


ये भी पढ़ें


Gwalior: ग्वालियर नगर निगम की अजब कार्रवाई, मालिक ने वॉटर टैक्स नहीं चुकाया, तो सजा उसकी भैंस को मिली!