Pandit Dhirendra Shastri News: विवादों के बीच पंडित धीरेंद्र शास्त्री मुंबई पहुंच गए हैं. बागेश्वर बाबा का शनिवार शाम 5.00 बजे से रात 9.00 बजे तक दिव्य दरबार का कार्यक्रम था. बता दें कि 18-19 मार्च को बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री का 'महादिव्य दरबार' लगा है. शुक्रवार की देर रात छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचने पर भक्तों ने धीरेंद्र शास्त्री का जोरदार स्वागत किया. धीरेंद्र शास्त्री का स्वागत करते हुए भक्तों ने 'जय श्री राम' के नारे लगाए.
धीरेेंद्र शास्त्री ने आलोचकों को बताया धर्म विरोधी
धीरेंद्र शास्त्री नेआलोचकों पर निशाना साधते हुए कहा कि बहुत कोशिश की गई कि बागेश्वर वाले महाराज महाराष्ट्र ना आयें. उन्होंने धर्म विरोधियों को ललकारा. बागेश्वर धाम में पाखंड, अंधविश्वास बतानेवालों को धीरेंद्र शास्त्री ने सामने आने की चुनौती दी. उन्होंने भक्तों से पूछा कि दो कौड़ी के मुंह चलानेवालों का जवाब देना चाहिए. उनका अपना काम है. हमारा अपना काम.
हम अपना काम करते रहेंगे. बोलने वाले तो बोलते रहते हैं हाथी चले बाजार. धीरेंद्र शास्त्री ने भक्तों को नसीहत देते हुए कहा कि सनातन धर्म को नीचा दिखाने का काम नहीं किया जाए.
दिव्य दरबार शुरू होने से पहले पुलिस की नोटिस
हम भारत को हिंदू राष्ट्र बनवा कर मानेंगे. उन्होंने घर से एक बच्चे को राम के लिए बाहर निकाने का आह्वान किया. मुंबई वालों से धीरेंद्र शास्त्री ने सनातन धर्म के लिए उठने की अपील की. उन्होंने कहा कि विरोध को भक्त दिल पर मत लें. बता दें कि दिव्य दरबार शुरू होने से कुछ घंटे पहले मीरा रोड पुलिस ने आयोजकों को नोटिस भेज दिया. नोटिस में भारी भीड़ से कानून व्यवस्था की स्थिति के बिगड़ने का हवाला दिया गया है.
मीरा रोड पुलिस की तरफ से कहा गया है कि भड़काऊ बयानबाजी न की जाए. लोगों की भावनाओं का ख्याल आयोजकों को रखना होगा. महाराष्ट्र कांग्रेस ने बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम का विरोध किया था. नाना पटोले ने सीएम शिंदे को पत्र लिखकर कार्यक्रम की अनुमति नहीं देने की मांग की थी.