Pandit Dhirendra Shastri: बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री क्रिकेट के दीवाने हैं और उन्होंने अपनी क्रिकेट की इस दीवानगी को जाहिर भी करते रहते हैं. पंडित शास्त्री अपने दरबारों से समय निकालकर बैट-बॉल लेकर बच्चों के साथ खेलने लगते हैं और चौके छक्के भी जड़ते हैं. मध्य प्रदेश के सागर के जैसीनगर में तीन दिन की कथा करने के दौरान दो दिन क्रिकेट भी खेला. उन्होंने गांव के लड़कों को ऑटोग्राफ भी दिए .एक लड़के को क्रिकेट के बैट और बॉल पर ऑटोग्राफ दिया. 


क्रिकेट के लिए निकालते हैं टाइम 
बागेश्वर धाम सरकार हर दिन अपने बिजी शेड्यूल में से करीब एक घंटा निकालकर क्रिकेट जरूर खेलते हैं. कई बार तो रात 3-4 बजे भी टाइम मिलता है तो वे बैट उठाकर मैदान में उतर जाते हैं. जहां भी कथा करने जाते हैं, वहां आयोजक उनके लिए क्रिकेट खेलने की व्यवस्था जरूर करते हैं. 


बच्चों के साथ खेला क्रिकेट
जैसीनगर में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हनुमंत कथा हुई. इस दौरान पंडित शास्त्री दो दिन क्रिकेट खेलते नजर आए. सोमवार को सुबह  सुबह हाथ में बैट लेकर संत निवास के पास ही क्रिकेट खेलने के लिए आ गए. चारों तरफ रेलिंग लगी थी. स्टंप की जगह एक कुर्सी पीछे रख ली और खेलने लग गए. आसपास के बच्चों के साथ 50 मिनट तक बल्लेबाजी की और इस दौरान 16 चौके और 19 छक्के लगाए. इसी दौरान साथी खिलाड़ियों को उन्होंने ऑटोग्राफ भी दिए. एक लड़के को बैट और बॉल पर ऑटोग्राफ दिया. 


बचपन से क्रिकेट का शौक
पंडित धीरेंद्र कृष्ण बताते हैं कि व्यस्तता के कारण 3 से 5 घंटे की नींद ही ले पाते हैं. ज्यादातर समय बैठे रहते हैं. ऐसे में स्वस्थ रहने के लिए कुछ व्यायाम या योग करना बेहद जरूरी है. शरीर से पसीना निकालना भी आवश्यक है. चूंकि क्रिकेट का शौक बचपन से ही रहा है. पहले गली क्रिकेट भी खेली है इसलिए अब इसे शौक पूरा करने के साथ व्यायाम का साधन भी बना लिया है.


हालांकि क्रिकेट खेलने की चर्चा अपने दिव्य दरबार में भी भक्तों से की थी. एक मिडिया इंटरव्यू में मशहूर क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के फैन बता चुके हैं. अपने गढ़ जिले छतरपुर में कई क्रिकेट आयोजनों में बेटिंग कर चुके है. क्रिकेट प्रतियोगिताओं  में मुख्यातिथि के रूप में भी आते जाते रहते हैं. 


ये भी पढ़ें


Watch: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दरबार में मंत्री के PA पर चढ़ा 'भूत', वीडियो वायरल