Pandit Dhirendra Shastri on Ram Mandir: कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल बीजेपी पर राम मंदिर से राजनीतिक लाभ लेने के आरोप लगा रही हैं. एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान जब बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से सवाल किया गया तो उन्होंने भी अपनी प्रतिक्रिया इस पर दी. आइए जानते हैं धीरेंद्र शास्त्री ने इंटरव्यू के दौरान क्या कुछ कहा. 


एबीपी न्यूज़ की तरफ से पंडित धीरेंद्र शास्त्री से सवाल किया गया कि बीजेपी राम मंदिर का लाभ ले रही है? इस पर बाबा बागेश्वर ने कहा, "बीजेपी राजनीति कर रही है या नहीं ये मैं नहीं कह सकता. राजीव गांधी ने राम मंदिर का ताला खुलवाया था, इस पर कहा कि वो धन्यवाद के पात्र हैं. हम किसी के समर्थक नहीं हैं. हम तो राम के समर्थक हैं."


इसके आगे पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, "देश का हिंदू बदल रहा है.सनातन जाग रहा है. हम भी सबको साथ लेकर चलने की बात करते हैं. हिंदू राष्ट्र हमारी एक धारणा है. ये कोई एजेंडा नहीं है. सभी हिंदू अपना अधिकार समझ जाए. हिंदू बेटियों के साथ घटना न हो. जागे हिंदू का मतलब किसी को भगाना नहीं है, जगाना है. जो पहले हिंदुओं के साथ हो चुका है आगे वह सब न हो."


'राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए उत्सव का माहौल'
वहीं राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उन्होंने कहा कि पूरे देश में इसको लेकर दिपावली का सा माहौल है. वहीं उन्होंने ये भी कहा कि कई पीढ़ियों को इस अवसर को देखने के लिए तरह रही हैं. बाबा बागेश्वर ने ये भी बताया कि उनको भी प्राण प्रतिष्ठा में आने का निमंत्रण मिला है, और वे भी इस प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जाएंगे. 


ये भी पढ़ें


MP Politics: मध्य प्रदेश में BJP और सरकार की नजर आदिवासी वोट बैंक पर, इस बात से मिले संकेत