Bageshwar Dham: धीरेंद्र शास्त्री ने केरल की लड़की से The Kerala Story को लेकर किया सवाल, जानें- क्या मिला जवाब
Pandit Dhirendra Shastri: पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि दूसरे धर्म पर सोच समझकर भरोसा करना चाहिए. सनातन धर्म में भी यही लिखा है.
![Bageshwar Dham: धीरेंद्र शास्त्री ने केरल की लड़की से The Kerala Story को लेकर किया सवाल, जानें- क्या मिला जवाब Bageshwar Dham Pandit Dhirendra Shastri questions to girl about The Kerala Story ann Bageshwar Dham: धीरेंद्र शास्त्री ने केरल की लड़की से The Kerala Story को लेकर किया सवाल, जानें- क्या मिला जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/02/94b19f62b4225a82bdadfe5dc67031f01675320576092275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bageshwar Dham: लव जिहाद पर बनी फिल्म द केरला स्टोरी अब बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री के दरबार तक पहुंच गई है. सागर के जेसीनगर में आयोजित दिव्य दरबार में केरल से आई लड़की से केरल के हालात को लेकर सवाल किया. वहीं लड़की ने कहा कि केरल में कथाएं नहीं होती. साथ ही पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने ये भी कहा कि जो उस फिल्म में दिखाया गया है वही हो रहा है.
दरअसल, बागेश्वर धाम सरकार ने केरल से आई लड़की से पूछा कि क्या वहां द केरला स्टोरी जैसे हालात हैं? तो लड़की ने जवाब दिया कि कुछ हद तक हैं. केरल में कथाएं नही होती हैं.
'अभी हिंदू सोया हुआ है'
वहीं इसके अलावा शनिवार को एक सवाल के जवाब में पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि दूसरे धर्म पर सोच समझकर भरोसा करना चाहिए. सनातन धर्म में लिखा भी है. वर्तमान में हिंदू सोया हुआ है. जो हो रहा है वह दिखाया जा रहा है उसे फिल्म द केरल स्टोरी में दिखाया गया है
बाबा ने दी चेतावनी
वहीं मध्य प्रदेश के सागर में पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने उन लोगों को चेतावनी दी जो कहते हैं कि धर्म तो धंधा है और महात्मा पाखंडी होते हैं. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि हम उन्हें इतना बताएंगे कि अपना मुंह नहीं दिखाएंगे. बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा,"परचा तो एक बहाना है, असलियत में तुम्हें बालाजी का बनाना है. हमें पूरे भारत को राममय बनाना है, हनुमानमय बनाना चाहते हैं, विधर्मी ताकत बढ़ रही थीं."
बाबा बागेश्वर ने आगे कहा, "व्यक्ति पढ़ जाता है तो वह बुद्धि लगाता है और कहता है कि भगवान होते भी हैं की नहीं ये सब कपोल कल्पना है, महात्मा तो पाखंडी होतें है, धर्म तो धंधा होता है, अंधविश्वास है, ये सब अपने ही लोग बैठाए हैं."
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)