Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले तमाम राजनीतिक दल अपने-अपने पक्ष में माहौल बनाने में जुटी हैं. इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ छिंदवाड़ा में बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा का आयोजन कर रहे हैं. वहीं इस कथा के दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि जाति प्रथा को छोड़कर सभी को जोड़ रहे हैं हमें सियासत से दूर रखा जाए. इसके अलावा उन्होंने नूंह हिंसा और ज्ञानवापी मामले पर भी बयान दिया.


'हम सियासी आदमी नहीं'
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, "छिंदवाड़ा में आकर अच्छा लगा, हम हमेशा से सब जगह जाते हैं. सनातन सबका है हम सियासी आदमी नहीं हैं. हमें इससे दूर ही रखा जाये, हम जाति प्रथा समाप्त कर सबको जोड़ रहे हैं. हमें सियासत से दूर ही रखा जाए, कमलनाथ जी धाम भी गए थे, हमारे लिए सब समान हैं पूरा विश्व समान है, जो बालाजी का है वो हमारा है जो हमारे राम का है वो हमारा है हमारा संकल्प पूरा हो रहा है"


ज्ञानवापी और नूंह हिंसा पर भी बोले बागेश्वर बाबा
वहीं ज्ञानवापी मामले को लेकर बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि ज्ञानवापी को मस्जिद नहीं है ये कहना बंद करो, ज्ञानवापी भगवान शंकर का मंदिर है. इसके अलावा नूंह हिंसा पर उन्होंने कहा कि ये देश का दुर्भाग्य है कि सनातनी हिंदू इस प्रकार का कार्य देख रहे है और ये हो रहा है, इसलिए जागो.


कथा का आज अंतिम दिन
बता दें कि छिंदवाड़ा में पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा का आज अंतिम दिन हैं. इससे पहले रविवार शाम को बाबा बाघेश्वर के महंत पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने दूसरे दिन की दिव्य राम कथा शुरू की. इस कथा में छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ और उनकी पत्नी प्रिया नाथ ने राम कथा सुनी. इस कार्यक्रम में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. सभी पंडाल श्रद्धालुओं से खचाखच भरे हुए नजर आए.


ये भी पढ़ें


MP News: पुलिसकर्मियों के साप्ताहिक अवकाश पर कमलनाथ का तंज, कहा- 'ये मामा की चुनावी चाल...'