Bageshwar Dham: पंडित धीरेंद्र शास्त्री का धर्मांतरण को लेकर बड़ा बयान, कहा- 'वो लोग नहीं बचेंगे जो...'
Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र शास्त्री बिहार और गुजरात के बाद अब कर्नाटक के बेंगलुरु में कथावाचन कर रहे हैं. अपने इस दरबार में उन्होंने दिल्ली के साक्षी मर्डर केस पर भी बात की.
MP News: बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shashtri) का इन दिनों बेंगलुरु (Bengaluru) में दरबार लगा हुआ है. उनकी कथा सुनने के लिए समर्थकों और अनुयायियों की आयोजन स्थल पर भीड़ लगी हुई है. धीरेंद्र शास्त्री देश में होने वाली घटनाओं को लेकर बयान देते रहते हैं और अब उन्होंने धर्मांतरण (Conversion) को लेकर एकबार फिर बयान दिया है.
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, "भोले-भाले हिंदुओं को बरगलाया जा रहा है. उनका धर्मांतरण कराया जा रहा है. धर्मांतरण करवाने वाले नहीं बचेंगे." वहीं, दिल्ली के साक्षी मर्डर केस पर उन्होंने कहा, "जो साक्षी के साथ हुआ है वह किसी के साथ न हो." बता दें कि दिल्ली में साक्षी नाम की एक लड़की की बीच सड़क चाकू मारकर केवल इसलिए हत्या कर दी गई थी कि उसने साहिल नाम के एक युवक से बातचीत करना बंद कर दिया था. साक्षी को 40 बार चाकू मारी गई थी.
धर्मांतरण को लेकर धीरेंद्र शास्त्री का बयान ऐसे वक्त में आया है जब मध्य प्रदेश के ही दमोह में एक हैरान करने वाला खुलासा हुआ है. यहां के गंगा-जमना स्कूल में छात्रों का धर्मांतरण कराए जाने का भंडाफोड़ हुआ है. इसके बाद पुलिस और प्रशासन ने न केवल इस स्कूल की मान्यता पर रोक लगा दी बल्कि इस संबंध में स्कूल के प्रबंधन समिति के कुछ लोगों को भी गिरफ्त में लिया.
इससे पहले राजकोट में दे चुके हैं धर्मांतरण को लेकर बयान
बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री ने इससे पहले गुजरात के राजकोट में अपने दरबार में भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की अपनी मांग को दोहराया था. इसके साथ ही यह दावा किया था कि भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना है. वह देश में धर्मांतरण नहीं होने देंगे. धीरेंद्र शास्त्री ने दरबार में कहा कि हमारे ग्रंथों को कितनी बार जलाया गया लेकिन हम नफरत करना नहीं जानते हैं, हम तो प्रेम के आदी हैं. हम खुद को गर्व से हिंदुवादी कहते हैं. सभी हिंदुओं को इस पर गर्व महसूस करना चाहिए.
य़े भी पढ़ें- MP Elections 2023: कमलनाथ का सीएम शिवराज पर निशाना', कहा- 'हमारे मंदिर जाने से इनके पेट में दर्द क्यों...'