Pandit Dhirendra Shastri on Sai Baba: बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने साईं बाबा को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनके इस बयान से बावल मच सकता है. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि साईं बाबा कोई भगवान नहीं हैं. उन्होंने कहा कि साईं बाबा संत और फकीर हो सकते हैं, लेकिन भगवान नहीं हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि हमारे धर्म में शंकराचार्य का सबसे बड़ा स्थान है, उन्होंने साईं बाबा को देवताओं का स्थान नहीं दिया है. उन्होंने विवादित बयान देते हुए कहा कि गीदड़ की खाल पहन कर कोई शेर नहीं बन सकता.


पंडित धीरेंद्र शास्त्री के विवादित बयान


यहां बता दे कि बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा एमपी के जबलपुर जिले में 25 से 31 मार्च तक आयोजित की गई थी. इस दौरान प्रबुद्ध जनों से चर्चा करते हुए उन्होंने साईं बाबा को लेकर कई बातें कही है. उन्होंने कहा कि हमारे सर्वोच्च गुरु शंकराचार्य ने कभी भी साईं बाबा को देवता का स्थान नहीं दिया था. उन्होंने कहा कि शंकराचार्य हिंदू धर्म के प्रधानमंत्री हैं, इसलिए हर सनातनी को उनकी बात मानना बहुत जरूरी है.


इस कार्यक्रम में बागेश्वर धाम सरकार प्रबुद्ध भक्तों के सवालों के जवाब दे रहे थे. उनसे प्रसिद्ध डॉ शैलेन्द्र राजपूत ने साईं बाबा के बारे में सवाल किया, तो उन्होंने साईं बाबा को भगवान मानने से इंकार करते हुए कहा कि वो भगवान नहीं हैं.



बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने आगे कहा कि कोई भी संत चाहे हमारे धर्म का हो या फिर तुलसीदास और सूरदास ही क्यों नहीं हों, ये लोग महान संत हो सकते हैं, युगपुरुष हो सकते हैं, लेकिन कोई भी भगवान नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि साईं बाबा को लेकर जिन लोगों की आस्था है मैं उनकी आस्था को ठेस नहीं पहुंचाना चाहता हूं, लेकिन ये सच्चाई है कि गीदड़ की खाल पहन कर कोई शेर नहीं बन सकता है.


ये भी पढ़ें: MP News: मध्य प्रदेश में नाम बदलने का सिलसिला जारी, अब इस नाम से जाना जाएगा नसरुल्लागंज