Hanumant Katha of Pandit Dhirendra Shastri in Patna: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) की बिहार की राजधानी पटना (Patna) में शनिवार 13 मई से हनुमंत कथा (Hanumant Katha) होने जा रही है. पटना के नौबतपुर स्थित तरेत पाली वैष्‍णव पीठ परिसर में बागेश्वर बालाजी धाम के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हनुमंत कथा 13 से 17 मई तक चलेगी. 


बागेश्वर धाम सरकार के भक्तों में उनके  बिहार आगमन को लेकर जबरदस्त उत्साह है. पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के स्वागत में छपरा के मशहूर सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार ने सैंड आर्ट से उनकी तस्वीर बनाई है. बागेश्वरधाम सरकार के सोशल मीडिया एकाउंट से लगातार पटना के कार्यक्रम का अपडेट दिया जा रहा है. यहां आयोजन की तैयारियां भी अंतिम चरण में हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आयोजन के लिए पटना में जर्मन तकनीक से तीन लाख वर्गफीट में पंडाल बनाया गया है.


राजद नेता कर रहे कथा के विरोध
इसकी विशेषता यह है कि आंधी, बारिश और भीषण गर्मी में भी अंदर लोगों को परेशानी नहीं होगी.15 मई को बागेश्वरधाम सरकार का दिव्य दरबार लगेगा, जिसमें बिना किसी टोकन या नम्बर के भक्तों की शंका-समाधान किया जाएगा. बता दें कि पटना में बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की हनुमंत कथा का सत्तारूढ़ राजद के नेताओं द्वारा विरोध भी किया जा रहा है. राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पहले ही कह चुके हैं कि शास्त्री जैसे लोगों को सलाखों के पीछे डाल देना चाहिए. 


सिंह ने आरोप लगाया कि बीजेपी बिहार में सांप्रदायिक गुंडों को खड़ा कर रही है. इस देश के लोगों की संतों पर बहुत आस्था है, लेकिन बीजेपी उसे नष्ट कर रही है. बिहार के मंत्री और राजद नेता तेज प्रताप यादव ने भी कहा था कि अगर धीरेंद्र शास्त्री सांप्रदायिक तनाव भड़काने के लिए यहां आ रहे हैं, तो इसका विरोध होगा. उन्होंने कहा कि धर्म को टुकड़ों में बांटने वालों को करारा जवाब मिलेगा. वही पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के समर्थन में स्वर्ण क्रांति दल की ओर से एक पोस्टर लगाया गया था, जिसमें लिखा है कि रोक सको तो रोक लो.


Bhopal Gau Raksha Sankalp Sammelan: MP सरकार का बड़ा एलान, अब गोवंश को अवैध तरीके से ले जाने वालों के लिए आया ये सख्त कानून