Bageshwar Dham: मुंबई पहुंचे बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री, जानें- अभिनेता अनुपम खेर से क्या पूछा?
Pandit Dhirendra Shastri: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बॉलीवुड के फिल्म अभिनेता अनुपम खेर सहित अन्य कलाकारों से फिल्म और म्यूजिक के बारे में जानकारी हासिल की.
Pandit Dhirendra Shastri News: मध्य प्रदेश बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शुक्रवार को माया नगरी मुंबई पहुंचे. मुंबई में उन्होंने म्यूजिक डायरेक्टर, गायक और फिल्म अभिनेताओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने अपनी कई जिज्ञासाएं भी शांत की. अभिनेता अनुपम खेर से मुलाकात के दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने पूछा कि फिल्में कैसे बनती है?
अब बॉलीवुड के फिल्म निर्माताओं, अभिनेता, गायक और म्यूजिक डायरेक्टरों से पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की मुलाकात को लेकर बागेश्वर धाम आश्रम की ओर से कुछ चित्र सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए हैं. एक्स पोस्ट में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री फिल्म अभिनेता अनुपम खेर सहित अन्य फिल्मी हस्तियों से मिलते हुए दिखाई दे रहे हैं.
कलाकारों ने धीरेंद्र शास्त्री से क्या मांगा?
बागेश्वर धाम आश्रम की ओर से बताया गया कि सिनेमा जगत के सुप्रसिद्ध कलाकार और प्रखर राष्ट्रवादी अनुपम खेर के स्टूडियो में पंडित धीरेंद्र शास्त्री पहुंचे. उन्होंने फिल्म अभिनेता के साथ कई महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा की. इसके साथ ही यह भी पूछा कि फिल्म का निर्माण कैसे होता है? इसके बाद फिल्मी कलाकारों ने स्टूडियो में तैयार की जाने वाली फिल्म की जानकारी भी दी. इस मौके पर कई और फिल्मी कलाकारों ने भी पंडित धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया.
म्यूजिक डायरेक्टर से जाना म्यूजिक तैयार करने तरीका
फिल्म अभिनेताओं के साथ-साथ म्यूजिक डायरेक्टर और गायक विशाल मिश्रा के स्टूडियो भी पंडित धीरेंद्र शास्त्री पहुंचे. उन्होंने आधुनिक मशीनों के बारे में विशाल मिश्रा से जानकारी हासिल की. इस दौरान उन्हें यह भी बताया गया कि किस प्रकार से फिल्मों के लिए गाने तैयार किए जाते हैं.
मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की चर्चा देश-विदेश तक है. वे पर्ची निकालकर भक्तों की समस्याओं का समाधान करते हैं. इसके अलावा, वे अपने बयानों को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं.
दिग्विजय सिंह ने एमपी के CM को लिखी चिट्ठी, भाजयुमो नेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की