Dhirendra Krishna Shastri: बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के विवाह की अटकलों के बीच यह बात भी चर्चाओं में है कि वह उम्र में बड़ी मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी से विवाह कर सकते हैं. हालांकि, दोनों ही प्रसिद्ध कथावाचक इस बात को सिरे से कई बार नकार चुके हैं. फिर भी, उनके बीच कई समानताओं के चलते बार-बार उनकी शादी की चर्चाएं चल रही हैं. 


बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री मीडिया से चर्चा के दौरान कई बार इस बात को दोहरा चुके हैं कि वे गृहस्थ जीवन में बंधने वाले हैं. उन्होंने यह भी कहा कि जब उनकी शादी होगी तो वे जरूर सबको बताएंगे. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने यह भी कहा कि विवाह के बंधन में बंधने के बाद भी धर्म और समाज की सेवा की जा सकती है. विवाह को लेकर उनके द्वारा एक कारण यह भी बताया गया कि उनपर भविष्य में किसी प्रकार का कोई गंभीर आरोप न लगें, इसलिए भी वह शादी करेंगे. 


इन वजहों से शादी करना चाहते हैं धीरेंद्र शास्त्री
इन सब कारणों से धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री विवाह तो करने वाले हैं, लेकिन किसके साथ करेंगे, यह अभी स्पष्ट तौर पर नहीं बताया है. हालांकि, राजस्थान की रहने वाली जया किशोरी उर्फ जया शर्मा के साथ उनका नाम बार-बार जोड़ा जा रहा है. इसके पीछे कई कारण भी बताए जा रहे हैं. जया किशोरी उनसे 1 वर्ष बड़ी हैं. विवाह के कयासों को विराम देते हुए दोनों ने इस बात को अफवाह बताया है और एक-दूसरे से शादी करने की बात को नकारा है. 


धीरेंद्र शास्त्री और जया किशोरी के लाखों फॉलोअर्स
कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और जया किशोरी के सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स हैं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का जन्म साल 1996 में हुआ था, जबकि जया किशोरी का जन्म साल 1995 में हुआ था. दोनों ही कम उम्र में कथा के जरिए देश-विदेश में मशहूर हो चुके हैं. वे सोशल मीडिया पर यूट्यूब, फेसबुक पर भी काफी फेमस हैं.


हिन्दू संगठनों के प्रिय हैं दोनों कथा वाचक
हिन्दूवादी संगठनों द्वारा लगातार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और जया किशोरी का झंडा बुलंद किया गया है. जहां भी कथा होती है, वहां हिन्दूवादी संगठनों द्वारा पूरा सहयोग दिया जाता है. हाल ही में विवादों में घिरने के बाद धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के समर्थन में मध्य प्रदेश के कई नेता भी आगे आ चुके हैं. बीजेपी के नेताओं ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की साधना और रीति-नीति को सही ठहराया है. इसी तरह जया किशोरी के कार्यक्रम में भी कई बड़े नेता दिखाई देते हैं. खासतौर पर हिंदूवादी संगठन के नेता और बीजेपी के जनप्रतिनिधि इनके फॉलोअर्स की सूची में शामिल हैं. 


यह भी पढे़ं: Ramcharitmanas Row: रामचरितमानस पर दिए गए विवादित बयानों पर भड़के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, इस बात पर दिया जोर