(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bageshwar Baba: बागेश्वर बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा में उमड़ा जनसैलाब, जगह-जगह फूलों की वर्षा
Bageshwar Dham: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. यात्रा जहां से भी गुजर रही है, वहां लोग फूलों की वर्षा कर रहे हैं.
Bageshwar Dham Sarkar: मध्य प्रदेश के छतरपुर में स्थित बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा गुरुवार (21 नवंबर) से शुरू हो गई है. पदयात्रा बागेश्वर धाम से ओरछा तक निकाली जा रही है. पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा में शामिल होने के लिए मध्य प्रदेश सहित बिहार, यूपी, महाराष्ट्र, राजस्थान, नेपाल सहित कई अन्य जगहों से श्रद्धालु पहुंचे हैं. श्रद्धालुओं की संख्या ज्यादा होने की वजह से नेशनल हाईवे-39 खजुराहो-पन्ना पूरी तरह से भगवामय नजर आया.
बागेश्वर धाम सरकार धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री द्वारा सनातन हिंदू एकता पदयात्रा निकाली जा रही है. यात्रा का उद्देश्य जात-पात को मिटाकर सभी हिंदुओं को एक करना है. पदयात्रा गुरुवार सुबह 11.15 बजे बागेश्वर धाम से शुरू हुई. यात्रा की शुरुआत से पहले राष्ट्रीय ध्वज, भगवा ध्वज फहरा कर राष्ट्रगान हुआ. इसके बाद हनुमान चलीसा का सामूहिक पाठ किया गया फिर यात्रा की शुरुआत हुई. यात्रा में बुंदेली कलाकार लोक कलाओं का प्रदर्शन करते हुए दिखे.
यात्रा में साधु-संत भी शामिल
बागेश्वर धाम के संत सम्मेलन प्रभारी रोहित रिछारिया के अनुसार, यात्रा की शुरुआत जगद्गुरु तुलसी पीठाधीश्वर स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज करने वाले थे, लेकिन अचानक उनकी तबीयत खराब होने से वह नहीं आ सके. यात्रा में संत गोपाल मणि, कथा व्यास संजीव कृष्ण ठाकुर, इंद्रेश उपाध्याय, हनुमान गढ़ी अयोध्या के महंत राजू दास महाराज और सुदामा कुटी वृंदावन के महंत शमिल हैं.
यात्रा में मूलक पीठाधीश्वर राजेन्द्र दास जी महाराज, जगद्गुरू राघवाचार्य, कथा व्यास अनिरुद्धाचार्य, कृष्ण चंद्र ठाकुर, मृदुल कांत, मनोज मोहन, तुलसीवन से कौशिक जी महाराज, ऋषिकेश से चिदानंद मुनिजी, गोरेलाल कुंज से किशोर दास जी महाराज, भिंड से दंदरौआ सरकार, महाराष्ट्र से गोविंद देव गिरी, वृंदावन से पुंडरीक गोस्वामी, तुलसी पीठाधीश्वर के उत्तराधिकारी रामचंद्र दास, सतुआ बाबा प्रयागराज, दीनबंधु दास, वल्लभाचार्य संत भी शामिल होंगे.
गांव-गांव में हो रहा है स्वागत
यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. यात्रा जहां से भी गुजर रही है, वहां घरों के सामने लोग फूलों की वर्षा कर रहे हैं. महिलाएं आरती कर रही हैं तो यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के चाय-नाश्ते पानी की भी व्यवस्था की जा रही है. यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में अपार उत्साह है.