Bageshwar Dham Sarkar: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की ओर से निकाली जा रही सनातन हिंदू एकता पदयात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत के सपनों को भी साकार करती हुई चल रही है. दरअसल, गुरुवार को यात्रा का पहला दिन था. आज दूसरा दिन है यात्रा नेशनल हाईवे 39 पर चल रही है. करीब 10 से 15 किलोमीटर में श्रद्धालु ही श्रद्धालु नजर आ रहे हैं. खास बात यह है कि यात्रा में सफाई मित्र भी शामिल हैं, जो यात्रा के आगे बढ़ते ही पीछे से साफ-सफाई करते चल रहे है, जो स्वच्छ भारत का संदेश दे रहे है.
होर्डिंग्स-बैनरों से पटीं सड़कें
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की यात्रा को जिस-जिस मार्ग से गुजरना है. उन रास्तों पर राजनीतिक सामाजिक संगठनों द्वारा होर्डिंग्स बैनर लगाकर यात्रा का स्वागत का किया जा रहा हैं. यात्रा में जनप्रतिनिधि भी शामिल हो रहे हैं. गुरुवार को यात्रा में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा भी शामिल हुए. यात्रा में कांग्रेस से विधायक जयवर्धन सिंह भी शामिल हुए. यात्रा में सभी राजनीतिक पार्टियों के जनप्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं.
मुख्यमंत्री यादव ने दी बधाई
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की ओर से निकाली जा रही यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बधाई दी है. मीडिया से चर्चा करते हुए सीएम यादव ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री अध्यात्मिक संत है. उनकी अपनी यात्रा है. उनका मनोभाव है कि वह सनातन धर्म की संस्कृति का ध्वज थामे हुए हैं. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का अलग अंदाज है, वह बेबाकी के लिए जाने जाते हैं. उनका मार्गदर्शन हमको मिलता है. मध्य प्रदेश सरकार का मुखिया होने के नाते से मैं उन्हें इस यात्रा की बधाई देता हूं.
वहीं यात्रा के दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि सनातन हिंदू एकता पदयात्रा सामाजिक समरसता के साथ सनातन को ताकत देने का काम करेगी. हिंदू समाज के साधु-संतों ने हमेशा से ही समाज को सही दिशा दिखाने का काम किया है. संत ही समाज के सच्चे पथ प्रदर्शक है. संतों की आर्शीवाद से ही संस्कृति की जीवंतता बनी रहने और सुसंस्कृत समाज की स्थापना हो सकती है.
यह भी पढ़ें: भोपाल में फर्जीवाड़े के कॉल सेंटर का पर्दाफाश, बिहार के गैंग का सरगना समेत सात सदस्य गिरफ्तार