Sanatan Hindu Ekta Padyatra: बागेश्वर धाम के कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा सोमवार को उत्तर प्रदेश झांसी स्थित देवरी गांव पहुंची. यात्रा में धीरेंद्र शास्त्री से मिलने के लिए रेसलर द ग्रेट खली पहुंचे. इस दौरान खली ने यात्रा में शामिल एक साधु की चोटी पकड़कर उन्हें एक हाथ से उठा लिया. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 


दरअसल, यात्रा में शामिल होने आए खली को पंडित धीरेंद्र शास्त्री के साथ चल रहे एक साधु ने उनकी चोटी पकड़कर उठाने को कहा. इसपर खली ने पूछा सही में उठा लूं. साधु ने कहा उठाइए. इस पर खली ने चोटी पकड़कर साधु को एक हाथ से उठा लिया. इस दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने भी ताली बजाते हुए खली से बात की. खली ने यात्रा को लेकर कहा, "पहले हमारा सनातन है, इसके बाद जात-पात."


उन्होंने कहा, "महाराज के संकल्प को पूरा करने की जिम्मेदारी हम सबकी है. महाराज जात-पात और भेदभाव मिटाने का जो अभियान चला रहे हैं उसको आगे बढ़ाना है. आपस में भाईचारा रहेगा तो हमारा देश मजबूत बनेगा." 


यात्रा में संजय दत्त भी हुए शामिल
सनातान हिंदू एकता यात्रा में शामिल होने पहुंचे एक्टर संजय दत्त करीब दो किलोमीटर तक ध्वज लेकर पैदल चले. संजय दत्त ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री को लेकर कहा, "मेरे छोटे भाई, जिन्हें मैं गुरुजी कहता हूं. ये जो काम कर रहे हैं, यह बहुत ही बड़ा काम है. इनके लिए में कहीं भी खड़ा हो सकता हूं और खड़ा रहूंगा. इस यात्रा के जरिए बहुत बड़ा मैसेज दिया जा रहा है."


उन्होंने कहा, "आप जमीन पर बैठने की बात कह रहे हैं. मैं जेल काट चुका हूं, तो जमीन क्या चीज है भैय्या. मेरे पिता जी ने एक चीज कही भी, पेड़ जितना भी ऊंचा रहे, यदि फल आए तो पेड़ को झुकना ही चाहिए. उसी सीख के चलते में यहां आया हूं. ऐसी कोई बात नहीं है कि में स्टार हूं या संजय दत्त हूं. मैं जमीन का आदमी हूं और ये सब मेरे ही लोग हैं."


बता दें 21 नवंबर को बागेश्वर धाम से शुरू हुई यह यात्रा 9 दिन बाद 29 तारीख को ओरछा धाम में समाप्त होगी. यात्रा में महाराज के साथ हजारों की संख्या में श्रद्धालु चल रहे हैं.



 इसे भी पढ़ें: भोपाल में दुनिया का सबसे बड़ा आलमी तब्लीगी इज्तिमा, इतने लाख लोगों के शामिल होने का दावा