बागेश्वर धाम सरकार (Bageshwar Dham Sarkar) वाले पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) के भी सबसे बड़े स्टार हैं. सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग लाखों में पहुंच गई है. उनके भक्त किसी सेलेब्रिटी की तरह सोशल मीडिया में देखते हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बागेश्वर धाम सरकार के आचार्य धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का पल-पल का अपडेट मिलता है. कहा जा रहा है कि सोशल मीडिया में फॉलोवर्स की बढ़ती संख्या से बागेश्वर धाम सरकार को मोटी कमाई भी होती है.
बागेश्वर धाम सरकार के ट्विटर अकाउंट को मिला ब्लू टिक
बताते चलें कि आज गुरुवार को बागेश्वर धाम सरकार के ट्विटर (Twitter) अकाउंट को ब्लू टिक भी मिल गया है. इसकी जानकारी उनके ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट पर दी गई है. उन्होंने लिखा कि,"बागेश्वर धाम सरकार का आज ट्विटर अकाउंट वेरीफाई हुआ…ब्लू टिक के साथ…बागेश्वर धाम के सभी भक्तों से अनुरोध है कि सही और समुचित जानकारी के लिए ट्विटर अकाउंट फॉलो करे." इसी तरह पांच दिन पहले बागेश्वर धाम सरकार के ट्विटर अकाउंट से बताया गया कि,"आज हमारे YOUTUBE Channel @BageshwarDhamSarkar परिवार के 41 Lakh+ सदस्य होने पर बागेश्वर धाम सरकार की ओर से आप सभी प्रभु प्रेमी भक्तों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं मंगलमय बधाई." एक अनुमान के मुताबिक बागेश्वर धाम सरकार के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलोवर की संख्या करोड़ों में पहुंच गई है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जानिए कितने हैं फॉलोवर्स
ट्विटर – 83.80 हजार
फेसबुक – 35.00 लाख
इंस्टाग्राम – 03.08 लाख
यूट्यूब – 41.60 लाख
बागेश्वर धाम महाराज के तौर पर पहचाने जाने वाले पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का जन्म 4 जुलाई 1996 को मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के ग्राम गड़ागंज में हुआ था. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का पूरा परिवार उसी गड़ागंज गांव में रहता है, जहां प्राचीन बागेश्वर धाम मंदिर स्थित है. उनके दादा भगवान दास गर्ग (सेतु लाल) भी यहां रहते थे. उन्होंने चमत्कारिक विद्या दादा से सीखी थी. पंडित धीरेंद्र शास्त्री का दावा है लोगों की मन की बात को पढ़ लेते हैं. उनकी कथा और दिव्य दरबार में आजकल लाखों की संख्या में लोग जुट रहे हैं. हालांकि, उनकी आलोचना करने वाले लोगों की भी कमी नहीं है. इसके बावजूद बागेश्वर धाम सरकार के आचार्य पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की लोकप्रियता दिनों दिन आसमान छूती जा रही है. सोशल मीडिया पर हर रोज बढ़ रही फैन फॉलोइंग से अंदाज लगाया जा सकता है कि आचार धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के बारे में जानने को लोग कितने उत्सुक और जिज्ञासु हैं.
MP News: क्या है 'मेरा स्कूल, स्मार्ट स्कूल' अभियान और CM शिवराज क्यों कर रहे हैं गुणगान? जानिए