Pramod Krishnam on Dhirendra Shastri: बागेश्वरधाम सरकार (Bageshwar Dham Sarkar) के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri)
पर कांग्रेस नेता और धर्म गुरु आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) ने अब तक का सबसे बड़ा जुबानी हमला किया है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा है कि दूसरों का भविष्य जानने वाले धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री अपने भाई का भविष्य नहीं जान पाए. गौरतलब है कि आचार्य प्रमोद कृष्णम को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) का करीबी बताया जाता है.
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई पर एफआईआर होने के बाद आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'सबका भविष्य बताने वाले 'बाबा' जी ख़ुद अपने भाई का 'भविष्य' नहीं जान पाए. किसी भूत-प्रेत ने भी 'पहले' नहीं बताया कि FIR दर्ज़ होने वाली है.'
वायरल हुआ धीरेंद्र शास्त्री के भाई की दबंगई का वीडियो
यहां बता दें कि कुछ दिन पहले छतरपुर के बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था. वीडियो में उनके भाई शालिग्राम गर्ग पिस्टल की नोंक पर दबंगई करते हुए नजर आ रहे हैं. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई की दबंगई का वीडियो किसी शादी समारोह का था. शालिग्राम गर्ग मुंह में सिगरेट और हाथ में पिस्टल ताने धमकी दे रहे हैं. आरोप है कि शादी समारोह में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई ने जमकर बवाल किया था. उन्होंने गाली-गलौज करते हुए लोगों से मारपीट भी की. वीडियो में लोग बीच बचाव करने की कोशिश करते दिखे.
चंद्रशेखर आजाद ने पुलिस को दे दी चुनौती
सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद छतरपुर पुलिस ने इसका संज्ञान लिया और उनके खिलाफ केस दर्ज किया. बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग पर मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले की पुलिस ने धारा 294, 506, 323, 227 एवं SC-ST एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है. वहीं, भीम आर्मी की संस्थापक और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने धीरेंद्र शास्त्री के भाई की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस को चेतावनी दे दी है.
चंद्रशेखर ने ट्वीट कर लिखा, 'बागेश्वर मामले में पुलिस फौरन अपराधी को गिरफ्तार करे. संविधान और कानून को किसी पाखंडी के दरवाजे पर ठिठकना नहीं चाहिए. एफआईआर में गुंडे की भाषा दिख रही है.' उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, 'आरोपी की अगर 48 घंटे में गिरफ्तारी न हुई तो हम अगले कदम का एलान करेंगे. समाज के सम्मान और स्वाभिमान के साथ कोई समझौता नहीं होगा.'