Watch: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का सबसे पहला ‘चमत्कार’! बाबा के परिजनों ने खुद शेयर किया वीडियो
Pandit Dhirendra Krishna Shastri Video: बाबा का ताजा वीडियो उनके भक्तों ने ही सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. सबसे पहले वाले वीडियो में भी बाबा चमत्कारिक अंदाज में समस्या का जिक्र करते नजर आ रहे हैं.
Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम के कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Pandit Dhirendra Krishn Shastri) का मसला अभी थमा नहीं है. आज यानी सोमवार को बाबा बागेश्वर का एक और वीडियो सामने आया है. दावा है कि यह वीडियो पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के सबसे पहले चमत्कार का है. खास बात यह है कि इस वीडियो को उनके भक्तों ने ही सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. अपने पहले वीडियो में भी बाबा चमत्कारिक अंदाज में भक्तों से समस्या का जिक्र करते हुए उसके समाधान का फरमान बताते नजर आते हैं.
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बाबा के पास एक कॉल आता है. कॉल पर बात करते हुए वह कहते हैं- 'जी बा, जी बा, जी बाए आपका बच्चा ठीक हो जाएगा. बच्चे की जो परेशानी बनी हुई है उसका समाधान यही है कि जो कहता हूं उसे आंखों में डालो, बीमारी ठीक हो जाएगा. सात शनिवार मेरे दरबार में हाजिर होइए, हनुमान जी कृपा होगी, आपका बच्चा ठीक हो जाएगा.'
'वो एक मंदिर बनवाना चाहते हैं'
इस मामले में दरबार में आए व्यक्ति से वह कहते हुए नजर आते हैं कि आपको सपने में हनुमान दिखते हैं, सपने में बंदर दिखाई देता है, हनुमान जी सेना नजर आते हैं. वो एक मंदिर बनवाना चाहते हैं. यही आपकी समस्या है. फिर सामने बैठे व्यक्ति से पूछते हैं आपका नाम क्या है? जवाब मिला- कैलाश. नाम जानने ही बाबा बागेश्वर कैलाश से कहते हैं, बोलो- जय सियाराम, जय सियाराम, जय सियाराम. जी हां, इतनें में एक कॉल और आता है और बाबा बागेश्वर कहते हैं- जी बा, जी बा, वो मंदिर का विस्तार चाहते हैं, आपके पिताजी को मोहरा बनाए हुए हैं, वो मंदिर बनवाना चाहते हैं, आप मंदिर बनवाने में सहयोग कर दीजिए. इसके अलावा, एक नारियल बाबा के यहां बांध दीजिए सब ठीक हो जाएगा.
एक दिन पहले बाबा के चाचा ने किया था ये दावा
इस मामले में एक दिन पहले बागेश्वर बाबा के चाचा स्वामी प्रसाद गर्ग (Swami Prasad Garg) ने दावा किया था कि कुछ साल पहले बनारस में एक साधु ने कहा था कि आपके परिवार का एक लड़का कुछ दिनों में देश और दुनिया में चमकेगा. मुझे तो अब पता चला कि वो लड़का तो हमारा ये धीरेंद्र ही है. यह बनारस के साधु के भविष्यवाणी का वही लड़का निकला. धीरेंद्र के चाचा स्वामी प्रसाद गर्ग ने उनकी ठठरी के बंधे शब्द का अर्थ भी बताया और कहा कि उनका लड़कपन है जो आने वाले दिनों में गंभीरता आएगी तो ठीक हो जाएंगे.
ये है पूरा विवाद
बता दें कि बागेश्वर धाम के कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Pandit Dhirendra Krishn Shastri) के दावों-प्रतिदावों से जुड़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. यह मसला पिछले कई दिनों से सुर्खियों में है. पूरे मसले की शुरुआत पंडित धीरेंद्र शास्त्री के नागपुर दौरे से होती है. हाल ही में उन्होंने महाराष्ट्र के नागपुर में अपना दिव्य दरबार लगाया था. इस दरबार को लेकर अंध श्रद्धा निर्मूलन समिति के संस्थापक और नागपुर की जादू-टोना विरोधी नियम जनजागृति प्रचार-प्रसार समिति के सह-अध्यक्ष श्याम मानव ने लोकल पुलिस को शिकायत की थी. श्याम मानव ने कहा था कि नागपुर में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा 5 से 13 जनवरी होनी थी. आमंत्रण पत्र और पोस्टर में भी 13 जनवरी तक कथा का जिक्र था लेकिन कथा पूरी करने के दो दिन पहले ही वे नागपुर से चले गए. श्याम मानव ने अपनी शिकायत में बागेश्वर बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दरबार को डर का दरबार बताया. इस मामले में श्याम मानव ने पुलिस से बाबा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. बागेश्वर धाम लौटने के बाद बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने अंध श्रद्धा निर्मूलन समिति की चुनौती स्वीकार करते हुए, उन्हें आमंत्रित भी किया, लेकिन श्याम मोहन समस्या जानने व सवाल पूछने के लिए बागेश्वर धाम बुलाने पर भी नहीं पहुंचे.