(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
पदयात्रा के दौरान पहले दिन 20 KM पैदल चले पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, पैरों में पड़े छाले
Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को पदयात्रा के दौरान पैरों में छाले पड़ गए हैं जिससे वजह से वे पैरों में पट्टी बांधकर यात्रा कर रहे हैं.
Dhirendra Krishna Shastri: 21 नवंबर से शुरू हुई बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा का आज तीसरा दिन है. पहले दिन धीरेंद्र शास्त्री 20 किलोमीटर तक पैदल चले, जिससे उनके पैरों में छाले पड़ गए हैं. दूसरे दिन की यात्रा की शुरुआत होने से पहले डॉक्टरों की टीम ने उनके पैरों में पट्टी बांधी. पैरों में छाले पड़ने के बाद भी उनकी पदयात्रा जारी है.
पदयात्रा के दौरान एबीपी न्यूज से बातचीत के दौरान यात्रा का विरोध जताने वालों को लेकर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि यह दुर्भाग्य है उनका, जो हिंदू बोल रहे है. उनके हिंदू होने पर हमें संदेह होता है.
प. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने आगे कहा कि यह यात्रा देश में संस्कृति और कलचर को बचाने के लिए है. हिंदुओं को गीत रामायण महापुराण की बात बताने के लिए, जात.पात भेदभाव से मिटाने के लिए देश में दंगा होने से बचाने के लिए है, पिछड़े दलित ऊंच नीच के नाम पर हिंदू लड़ते थे उनमें एकता आएगी इसलिए यह यात्रा निकाली जा रही है न कि किसी को मिटाने के लिए.
बुलडोजर से फूल बरसाकर यात्रा का स्वागत
वहीं यात्रा के दौरान बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर ने गाना भी गाया जिसके बोल थे हमें भगवा ध्वज लहराना है, हमें भेदभाव को मिटाना है, अब ही नहीं जो जागे तो बांग्लादेशियों की तरह भागना पड़ेगा. क्या तुम भारत छोडऩा चाहते हो तो हिंदुओं एक हो जाओ. हम सब हिंदू एक हैं. जात-पात की करो विदाई, हिंदू-हिंदू भाई-भाई. बता दें कि यात्रा के दौरान जगह-जगह फूल बरसाकर यात्रा का स्वागत किया जा रहा है. यात्रा पर बुलडोजर से भी फूल बरसाकर स्वागत किया गया.
सीएम यादव ने पं. धीरेन्द्र शास्त्री से फोन पर की बात
पदयात्रा के दौरान पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पहले दिन 20 किलोमीटर और दूसरे दिन 17 किलोमीटर पैदल चले. सीएम डॉ. मोहन यादव ने भी पंडित धीरेंद्र शास्त्री से फोन पर बात कर यात्रा का समर्थन किया. पदयात्रा की शुरुआत कदारी फार्मेसी कॉलेज से हुई, जबकि यात्रा का रात्रि विश्राम छतरपुर के पेप्टेक टॉउन में हुआ. यात्रा में हैदराबाद की गोशमहल विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक टी राजा भी शामिल हुए.