Pandit Dhirendra Shastri News: बागेश्वरधाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अंग्रेजों की ठठरी बांधने जल्द ही अमेरिका जाएंगे. उन्होंने कहा कि वे 15 अगस्त को अमेरिका में तिरंगा झंडा फहराएंगे. ये बात उन्होंने जबलपुर में सोमवार को अपने दिव्य दरबार में कैलिफोर्निया से आये एक भक्त के सामने कही. दरसअल, अमेरिका के केलिफोर्निया के एक भक्त जबलपुर में बागेश्वरधाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दिव्य दरबार में अपनी अर्जी लेकर पहुंचे थे. पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने उससे पूछा कि कहां से आये हो तो उसने कहा कि अमेरिका से आया हूं.


इसके बाद पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने चहकते हुए पूछा कि अमेरिका में कहां से? उसने जवाब दिया कैलिफोर्निया से. इसके बाद पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा "हम जुलाई में अमेरिका आ रहे हैं, वहां 15 अगस्त को जो झंडा गड़ना है, उसके लिए हमें बुलाया गया है और हम वहां भी अंग्रेजों की ठठरी बांधेंगे."


अमेरिका में झंडा फहराएंगें


इसके बाद तो धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अंग्रेजी के शब्दों का इस्तेमाल करने लगे. उन्होंने भक्त से फिर सवाल किया कि अमेरिका से कब आये थे, हाऊ फील आर यू. इस पर भक्त ने कहा कि 4-5 दिन पहले और बागेश्वरधाम होकर आया हूं, बहुत अच्छा लग रहा है. तब पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने फिर अंग्रेजी में कहा-'या'.



इसके बाद धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अमेरिका से आये भक्त का पर्चा लिखने लगे. बता दें कि जबलपुर में 25 मार्च से 31 मार्च तक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की संगीतमय श्रीमद भागवत कथा चल रही है. आज सोमवार और कल मंगलवार को कथा स्थल पर उनका दिव्य दरबार भी लग रहा है.


बता दें कि जबलपुर में श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन उन्होंने समलैंगिक विवाह की चर्चा करते हुए कहा कि हमारा जन्म ऐसे युग में हुआ, जब लड़का ही लड़का से शादी कर रहा है. उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि अब बड़े शहरों में इस तरह के विवाह आम हो गए. हालांकि कहा जा रहा है कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री के इस बयान से एलजीबीटी समुदाय में नाराजगी भी हो.


ये भी पढ़ें: Vande Bharat Express: एमपी को मिली पहली वंदे भारत ट्रेन की सौगात, अब भोपाल से दिल्ली के लिए नहीं करना होगा घंटों सफर