(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP: बागेश्वर धाम सरकार को नेता प्रतिपक्ष की चुनौती, बोले- 'अगर चमत्कारी हैं तो माफ करा दें प्रदेश का कर्ज'
दो दिन पहले ग्वालियर में नेता प्रतिपक्ष ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को नहीं जानने की बात कही थी. शनिवार को भिंड में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने बाबा के 'चमत्कार' को खारिज कर दिया.
Bageshwar Dham Sarkar Row: बागेश्वर धाम सरकार के कथावाचक धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) लगातार सुर्खियों में हैं. कभी दिव्य दरबार लगाकर तो कभी भूत-प्रेत भगाने के नाम पर विवादों में आए धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री पर मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि अगर वाकई में कथावाचक चमत्कारी हैं तो मध्यप्रदेश पर साढ़े चार लाख करोड़ रुपए का कर्ज समाप्त करा दें. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि निजी स्वार्थ, झोली भरने और आश्रम का विकास करने के लिए काम करनेवाले को मैं चमत्कारी नहीं मानता. ये तो जनता को गुमराह करने का हथकंडा है.
कथावाचक धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के 'चमत्कार' पर क्या बोले नेता प्रतिपक्ष?
गौरतलब है कि दो दिन पहले ग्वालियर में नेता प्रतिपक्ष ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को नहीं जानने की बात कही थी. शनिवार को भिंड में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने बाबा के कथित चमत्कार को सिरे से खारिज कर दिया. डॉक्टर गोविंद सिंह लहार गौरव दिवस में शामिल होने भिंड आए थे. उन्होंने महाराष्ट्र की घटना का हवाला देते हए तंज कसा कि अगर बाबा इतने ही चमत्कारी थे तो मामला दर्ज होने के बाद रातों रात क्यों भाग गए. अगर चमत्कारी होते तो मामला दर्ज करानेवाले को श्राप देकर खत्म कर देते.
महाराष्ट्र में मामला दर्ज करानेवालो को श्राप देकर कर देते खत्म-गोविंद सिंह
आपको बता दें कि नागपुर की अंधश्रद्धा उन्मूलन समिति ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर जादू-टोने और अंधश्रद्धा फैलाने का आरोप लगाया था. सनातन धर्म का प्रचारक होने के बाद पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मैं कथावाचक से ज्यादा सनातन धर्म का प्रचार करता हूं. हनुमान चालीसा, दुर्गा मंत्र, गायत्री मंत्र पांचवीं क्लास से पढ़ते आ रहे हैं उस समय तो धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पैदा भी नहीं हुए थे. उनसे ज्यादा सनातनधर्मी तो हम और आपसब हैं. गोविंद सिंह ने बाबाओं के राजनीति में आने पर भी टिप्पणी की.