Bageshwar Dham Sarkar: बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भले ही अपनी कथा या दरबार में किसी तरह की दान-दक्षिणा लेने से इनकार करते हैं लेकिन वे अभिमंत्रित श्रीलक्ष्मी यंत्रम बेचते हैं. यूट्यूब पर मौजूद तमाम वीडियो में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री श्रीलक्ष्मी यंत्रम की महिमा बताते हुए कहते हैं कि जिसकी इसमें श्रद्धा है, वह इसे ले सकता है. बताया जाता है कि इस श्रीलक्ष्मी यंत्रम की कीमत 51 सौ रुपये है.

यूट्यूब पर मौजूद एक वीडियो के मुताबिक पिछली दफा 7 से 12 दिसंबर 2022 तक श्री लक्ष्मी यंत्रम के लिए रजिस्ट्रेशन किया गया था. इस दौरान बागेश्वर धाम में सवा लाख श्रीराम हनुमान चालीसा महायज्ञ का आयोजन भी किया गया. इसी वीडियो में श्रीलक्ष्मी यंत्रम की कीमत 51 सौ रुपये बताई गई. वीडियो में एक रसीद दिखाते हुए बताया गया है कि श्री लक्ष्मी यंत्र के लिए रजिस्ट्रेशन कार्यालय या मोबाइल नम्बर पर किया जा सकता है. श्रीलक्ष्मी यंत्रम लेने भक्तों को श्री बागेश्वर धाम हीआना होगा.


श्री लक्ष्मी यंत्रम से नकारात्मक ऊर्जा का विनाश: धीरेंद्र शास्त्री


इसी तरह 5 अप्रैल 2022 को श्री बागेश्वर धाम सरकार के फेसबुक पेज में अपलोड एक वीडियो में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री श्री लक्ष्मी यंत्रम की महिमा बताते देखे जा सकते हैं. वे बताते है कि श्री 1008 लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के दौरान इन्हें अभिमंत्रित किया गया. वे कहते हैं कि जो भी श्रीयंत्रम को घर में रखता है, उसकी दरिद्रता का नाश होता है. नकारात्मक ऊर्जा का विनाश होता है. इसे पूजा के स्थान पर रखना चाहिए. ये मौका पूरे भारतवर्ष के केवल 5 हजार लोगों को ही मिलेगा. 5 हजार भाग्यशाली भक्तों के घर में अभिमंत्रित, वैदिक ब्राह्मणों द्वारा विधिपूर्वक पूजन करवाकर सिद्ध किया श्री लक्ष्मी यंत्रम् स्थापित करवाया जाएगा.


धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर अंधविश्वास फैलाने का आरोप


बता दें कि इन दिनों बागेश्वर धाम सरकार की श्री कृष्ण शास्त्री के चमत्कार पूरे देश की मेनस्ट्रीम मीडिया और सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. उनकी जन्म कुंडली, बचपन,शिक्षा-दीक्षा से लेकर चमत्कार तक की कहानियां सुनाई जा रही है. हालांकि, बहुत से लोग धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगाते हुए उनकी आलोचना भी कर रहे हैं. नागपुर की अंधविश्वास विरोधी एक संस्था ने धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दी हुई है.


ये भी पढ़ें: MP Nikay Chunav 2023: खंडवा की ओंकारेश्वर नगर परिषद में बीजेपी ने लहराया परचम, कांग्रेस ने भी दिखाया दम