Kubereshwar Dham Pandit Pradeep Mishra News: मध्य प्रदेश की धरती पर जन्मे कथावाचक अपनी ख्याति से देश-दुनिया में मध्यप्रदेश का नाम रोशन करने लगे हैं. सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा और छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के संत पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की ख्याति से अब मध्य प्रदेश में धर्म अपनी ऊंची उड़ान उड़ने लगा है.
दोनों संतों की ख्याति में इस कदर इजाफा हुआ है कि अब इनके फॉलोअर्स इन्हें लेने के लिए लग्जरी कार से नहीं बल्कि हेलीकॉप्टर और चार्टर्ड प्लेन से आते हैं. ऐसा ही नजारा बीते तीन दिन में देखने को मिला. महाराष्ट्र के नांदेड़ में आयोजित अस्पताल के लोकार्पण समारोह के लिए पंडित प्रदीप मिश्रा को उनके फॉलोअर हेलीकॉप्टर से लेने आए. वहीं शनिवार को राजधानी भोपाल में आयोजित परशुराम जयंती समारोह के लिए पंडित धीरेन्द्र शास्त्री चार्टर्ड प्लेन से आए और गए.
महाराष्ट्र से सीहोर में उतरा हेलीकॉप्टर
बता दें सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा की ख्याति में दिन ब दिन इजाफा होता जा रहा है. बीते दिनों धार्मिक नगरी उज्जैन में आयोजित शिवपुराण कथा के दौरान करीब 15 लाख से अधिक श्रद्धालु पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा का श्रवण करने के लिए पहुंचे थे. वहीं, महाराष्ट्र के नांदेड़ में भव्य अस्पताल भवन का लोकार्पण पंडित प्रदीप मिश्रा के हाथों कराया गया.
इसके लिए उनके अनुयायी पंडित प्रदीप मिश्रा को हेलीकॉप्टर से लेने और छोड़ने आए. पंडित प्रदीप मिश्रा को नांदेड़ में उनके फालोअर द्वारा बनाए गए छत्रपति मल्टी स्पेशलिस्ट नामक अस्पताल का लोकार्पण करना था. इसके लिए सीहोर-इछावर मार्ग पर हेलीपैड बनाया गया था.
चार्टर्ड प्लेन से आए धीरेन्द्र शास्त्री
बता दें कि राजधानी भोपाल में भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर लाल घाटी स्थित गुफा मंदिर में अक्षयोत्सव-2023 का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य सूत्रधार भोपाल नगर निगम के पूर्व मेयर आलोक शर्मा रहे. इस कार्यक्रम में पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री, महंत रामप्रवेशदास महाराज, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, मंत्री विश्वास कैलाश सारंग, रामेश्वर शर्मा आदि उपस्थित रहे.
खास बात यह रही कि इस आयोजन में छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के संत पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को लेकर बकायादा चार्टड प्लेन भेजा गया था. पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री चार्टर्ड प्लेन से राजाभोज विमानतल पर उतरे. यहां उनका भव्य स्वागत किया गया. कार्यक्रम के समापन पर चार्टर्ड प्लेन से ही पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री रवाना हुए.
ये भी पढ़ें : -MP News: चुनावी साल में बुजुर्गों को प्लेन से तीर्थ यात्रा पर भेजेगी शिवराज सरकार, फ्री में ऐसे उठा सकेंगे लाभ