MP Assembly Election 2023:मध्य प्रदेश की सियासत में एक दिन पहले आम आदमी पार्टी (AAM AADMI PARTY) के शक्ति प्रदर्शन के बाद आज बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) अपना शक्ति प्रदर्शन करेगी. वह अपने संस्थापक कांशीराम (Kanshiram) की जयंती पर प्रदेश के चार इलाकों में अपना शक्ति प्रदर्शन करेगी.एमपी में चुनाव के नजरिए से बसपा ने मध्य प्रदेश को चार जोनों में बांटा है.बताया जा रहा है कि आज बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) से नाराज चल रहे कई कार्यकर्ता बसपा का दामन थाम सकते हैं.


मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव


मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में अब महज सात महीने ही शेष बचे हैं.नजदीक आ रहे विधानसभा चुनाव को लेकर अब मुख्य राजनीतिक दल बीजेपी और कांग्रेस अपनी उपस्थिति दर्ज कराई जा रही थी,लेकिन एक दिन पहले आम आदमी पार्टी ने एमपी में अपनी दस्तक दे दी.मंगलवार को राजधानी आए दिल्ली के सीएम और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एमपी में चुनावी शंखनाद कर दिया है.आप की दस्तक के अगले ही दिन बहुजन समाज पार्टी भी अपनी उपस्थित दर्ज कराने जा रही है. बसपा के संस्थापक कांशीराम की जयंती के मौके पर बसपा एमपी में चार अलग-अलग जिलों में बड़े आयोजन करने जा रही है.


बसपा ने मध्य प्रदेश को इन चार जोन में बांटा है
आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराने के लिए बहुजन समाज पार्टी ने मप्र को चार जोनों में बाटा है.आज होने जा रहे कार्यक्रम इन्हीं चार जोनों में आयोजित होंगे.बसपा के यह चार जोन हैं, ग्वालियर, रीवा, सीहोर और उज्जैन.कांशीराम जी की जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के तहत ग्वालियर जोन के कार्यक्रम प्रभारी और राज्यसभा सांसद रामजी गौतम मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे.रीवा के कार्यक्रम प्रभारी बसपा के प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत पिप्पल,उज्जैन के कार्यक्रम प्रभारी श्रीकांत और सीहोर का भारी मुकेश अहिरवार को बनाया गया है.बसपा के इन चार बड़े नेताओं के मार्गदर्शन में आज बसपा एमपी में कांशीराम जयंती मनाएगी.


चार जोनों में रखे गए हैं 13-13 जिले
बसपा के प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत पिप्पल के अनुसार एक जोन में 13 जिले शामिल किए गए हैं.इस तरह मप्र के 52 जिलों को बसपा ने चार भागों में भाग लिया है.मप्र के ग्वालियर चंबल क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी की मजबूत स्थिति है.साल 2018 के विधानसभा चुनावों में चंबल-ग्वालियर में बसपा ने अपनी मजबूत दावेदारी दिखाई थी.बसपा बीते चुनाव में जहां दो सीट लाने में कामयाब रही थी,तो वहीं ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में अधिकांश सीटों पर बसपा दूसरे या तीसरे नंबर पर रही थी.


ये भी पढ़ें


MP News: ऑनलाइन गैंबलिंग पर शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने नहीं बनाया कानून, अब हाई कोर्ट ने पूछे ये सवाल