बैरवा दिवस पर उज्जैन में रैली, मुख्यमंत्री मोहन यादव और राजस्थान के उप-मुख्यमंत्री होंगे शामिल
Bairwa Diwas 2024: 31 दिसंबर को बैरवा समाज कई कार्यक्रम आयोजित करता है. बैरवा दिवस बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है. इस दिन समाज के लोग रैली के माध्यम से पूरे शहर में भ्रमण करते हैं.
CM Mohan Yadav: साल के अंतिम दिन 31 दिसंबर को बैरवा दिवस मनाया जाता है. इस दिन उज्जैन में बैरवा समाज द्वारा कई प्रकार का आयोजन होते हैं, जिसमें शहर में रैली भी निकल जाती है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव इस रैली में सम्मिलित होंगे.
बैरवा दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को लेकर सुरेंद्र मरमट ने बताया कि 31 दिसंबर को हर साल बैरवा समाज द्वारा कई प्रकार के कार्यक्रम किए जाते हैं. बैरवा दिवस बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है. इस दिन समाज के सभी लोग रैली के माध्यम से पूरे शहर में भ्रमण करते हैं. इस आयोजन में भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक दलों के साथ-साथ समाजसेवी संगठनों द्वारा अपनी सहभागिता दिखाई जाती है.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पिछले दिनों उज्जैन आए थे, तब बैरवा समाज ने आज होने वाले आयोजन में उन्हें आमंत्रण दिया था, जिसकी उन्होंने सहमति भी जताई थी. उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के मुताबिक मंगलवार को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के उज्जैन आने की संभावना है.
बैरवा समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम
भारतीय जनता पार्टी के मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा ने बताया कि 31 दिसंबर को बैरवा समाज द्वारा प्रभात फेरी निकाले जाने के बाद फ्रीगंज में आम सभा होगी. इस सभा में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और राजस्थान के उप-मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा शामिल होंगे. इसके बाद वाहन रैली निकाली जाएगी, जो फ्रीगंज से शुरू होकर पूरे शहर का भ्रमण कर किशनपुरा में समाप्त होगी.
मुख्यमंत्री की विधानसभा सीट पर 15000 से ज्यादा आबादी
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की उज्जैन दक्षिण विधानसभा सीट पर बैरवा समाज के 15000 से ज्यादा लोग निवास करते हैं, इतनी बड़ी संख्या में बैरवा समाज की उपस्थिति होने की वजह से हर साल मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कार्यक्रम में शामिल होते आए हैं. जब वे विधायक थे तब भी बैरवा समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होते थे.
Sidhi News: एमपी के सीधी में शराब पीकर क्लासरूम में सो गए मास्टर साहब, खतरे में बच्चों का भविष्य