MP News: महाकालेश्वर मंदिर के बाहर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस और हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प के मामले में हिंदूवादी संगठनों ने पुलिस को आंदोलन की चेतावनी दी है. हिंदूवादी संगठन की ओर से पुलिस द्वारा दर्ज किए गए प्रकरण को वापस लेने के साथ दोषी पुलिसकर्मियों को तुरंत हटाने की मांग उठाई जा रही है. 


अभिनेता रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का किया था विरोध
उल्लेखनीय है कि भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने उज्जैन पहुंचे फिल्म अभिनेता रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का बजरंग दल ने जोरदार विरोध किया था. इस दौरान बजरंग दल कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हाथापाई भी हुई. महाकाल थाना पुलिस ने इस मामले में बजरंग दल कार्यकर्ता के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने का मुकदमा भी दर्ज किया है. बजरंग दल के जिला संयोजक अंकित चौबे ने बताया कि हिंदूवादी संगठनों की मांग पर महाकाल थाने के उपनिरीक्षक बल्लू मंडलोई को लाइन अटैच कर दिया गया है. अभी उनकी मांग पूरी नहीं हुई है. अभी और भी दोषी पुलिसकर्मियों को हटाए जाने की मांग चल रही है. यह मामला संगठन के उच्च पदाधिकारियों तक पहुंच चुका है. पुलिस विभाग के अधिकारियों से संगठन के लोग लगातार संपर्क में है. 






MP News: शराबबंदी पर फिर बोलीं उमा भारती, CM शिवराज का जिक्र करते हुए कह दी ये बात


बजरंग दल के नेता ने क्या कहा?
बजरंग दल नेता अंकित चौबे ने बताया कि पुलिस द्वारा लगाए गए आरोप गलत है. सीसीटीवी फुटेज में कार्यकर्ताओं द्वारा किसी प्रकार की विवाद होता दिखाई नहीं दे रहा है. पुलिस ने पहले मारपीट शुरू की थी. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बीच-बचाव किया. जिसके चलते हंगामे जैसी स्थिति निर्मित हुई. बजरंग दल सहित अन्य हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे. यह फुटेज अधिकारियों को भी बता दिया गया है.


एसपी ने क्या कहा?
उज्जैन एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने बताया कि इस मामले में महाकाल थाने के एक उपनिरीक्षक को फिलहाल हटा दिया गया है. जब तक पूरे मामले की जांच पूरी नहीं होती है तब तक उपनिरीक्षक को महाकाल थाने पर पोस्टिंग नहीं दी जाएगी. पूरे घटनाक्रम की कुछ पुलिस अधिकारियों की मॉनिटरिंग में जांच की जा रही है.


MP News: सीएम शिवराज की सख्ती के पांच घंटे बाद ही मिला सरकारी कोटे का यूरिया, प्रशासन ने की छापेमारी