MP News: बजरंग दल कार्यकर्ता ने वीडियो जारी कर दिखाया गायों का दुख, सीएम से कहा- 'चीताओं की चिंता छोड़िए और...'
Bajrang Dal Worker Viral Video: बजरंग दल के कार्यकर्ता का कहना है कि सरकार ने शेर-चीतों के लिए बहुत सोचा, अब गौ माता की फिक्र की जाए. कार्यकर्ता का कहना है कि गाय बचेंगी तो ही देश बचेगा.
MP News: मोदी सरकार के ड्रीम चीता प्रोजेक्ट पर केंद्र और राज्य की सरकारें बड़ी ही गंभीरता से ध्यान दे रही हैं. करोड़ों रुपये खर्च कर चीतों को बसाने का प्रयास किया जा रहा है. इसके बावजूद एक-एक कर चीते दम तोड़ रहे हैं. अब तक कूनो नेशनल पार्क में 8 चीतों की मौत हो चुकी है, तो दूसरी तरफ गौ माता का दर्जा प्राप्त गाय लंपी वायरस से जूझ रही हैं. इसे लेकर बजरंग दल के एक कार्यकर्ता ने वीडियो वायरल कर मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार से अपील की है कि शेर-चीतों की फिक्र छोड़कर अब गौमाता पर भी ध्यान दीजिए.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर की इछावर विधानसभा के बजरंग दल कार्यकर्ता धनराज यादव वायरल वीडियो में यादव कहते नजर आ रहे हैं कि हम रात दिन प्रयास करते हैं, भगवान से प्रार्थना करते हैं कि हमारी सरकार और पॉवरफुल बने, लेकिन गायों के लिए आप कुछ काम ही नहीं कर रहे हैं. गाय बचेंगी तो देश बचेगा. इन्हीं गायों से मध्यप्रदेश सबसे ज्यादा दुग्धउत्पादन का प्रदेश बन सकता है. बजरंग दल कार्यकर्ता धनराज यादव ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से अपील की है कि जैसे शेर-चीतों के लिए बड़े-बड़े अभ्यारण बनाए जा रहे हैं, ठीक वैसे ही प्रदेश में गौ अभ्यारणों का भी निर्माण होना चाहिए.
26 साल से इछावर में पड़ी जमीन
बजरंग दल कार्यकर्ता धनराज यादव ने कहा कि पूर्व राजस्व मंत्री व मध्यप्रदेश के सबसे सीनियर विधायक करण सिंह वर्मा की विधानसभा क्षेत्र में गौशाला खोलने के लिए पिछले 26 सालों से 5 एकड़ जमीन खाली पड़ी है, लेकिन अब तक इस पर ध्यान नहीं दिया गया है. बजरंग दल कार्यकर्ता धनराज यादव ने बताया 5 एकड़ जमीन पर गौमाता के लिए गौशाला निर्माण के लिए हमने सीएम शिवराज सिंह चौहान से निवेदन किया, प्रशासन को भी आवेदन दिए. पूर्व विदेश मंत्री स्व. सुषमा स्वराज जी से भी मांग गई थी कि गायों के हित में कुछ कीजिए, लेकिन ध्यान नहीं दिया गया.
सरकार, बहुत अच्छा काम कर रही
बजरंग दल कार्यकर्ता धनराज यादव वायरल वीडियों में कहते नजर आ रहे हैं कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बहुत अच्छा काम कर रहे हैं, गरीबों के हित, बहनों के हित में बहुत काम किया है, लेकिन अब सरकार से इतनी ही अपील है कि गौ माता के लिए भी थोड़ा काम कीजिए. धनराज यादव ने कहा कि बजरंग इन गौ माताओं की सेवा करता है, रात हो या दिन यदि जानकारी मिलती है गौ माता का एक्सीडेंट हुआ है तो तुरंत इलाज की व्यवस्था करता है. अब सरकार को भी इस दिशा में कुछ सोचना चाहिए.
लंबी वायरस से पीड़त गौ माता
बता दें सीहोर जिले लंबी वायरत ने दस्तक दी है. अब तक 25 से अधिक गाय इस बीमारी से पीडि़त हो चुकी है. सीहोर शहर क्षेत्र भैरुंदा, रेहटी के बाद अब शाहगंज में भी लंबी वायरस से पीड़ित मिली है.
जिले में पशु हाट बाजार प्रतिबंधित
कलेक्टर प्रवीण सिंह ने जनसामान्य के हित, जानमाल एवं पशु धन की सुरक्षा तथा लोक शांति को बनाए रखने के लिए जिले की संपूर्ण सीमा क्षेत्र मे प्रतिबंधत किया जाता है. संपूर्ण जिले मे पशु मेला एवं पशु हाट बाजारों तथा पशुओं के कय विक्रय को प्रतिबंधित किया गया है. संपूर्ण जिले की सीमा क्षेत्र में पशुओं के परिवहन को प्रतिबंधित किया गया है.