Eid-al-Adha 2024: आज मुस्लिम समाज का प्रमुख त्यौहार ईद उल-अज़हा है. प्रदेश भर में ईदगाह सहित मस्जिदों में अमन चैन की दुआओं के हाथ उठे. भोपाल की प्रमुख मस्जिदों में रिमझिम बारिश के बीच नमाज अदा की गई. बकरीद पर्व को देखते हुए भोपाल में ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है. बीती रात को चांद दिखने के साथ ही आज ईद का त्योहार तय हो गया था.
चांद दिखने के बाद बाजारों में चहल-पहल बढ़ी और लोग अपने जरुरत का सामान खरीदते हुए दिखाई दिए. भोपाल के इब्राहिमपुरा, चौक बाजार, नदीम रोड, जहांराबाद, लक्ष्मी टॉकीज आदि क्षेत्रों में देर रात तक खरीद-फरोख्त का दौर चलता रहा.
ट्रैफिक व्यव्स्था में किए गए ये बदलाव
• ईद उल-अज़हा को लेकर भोपाल में आज ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. भोपाल में सुबह 11:30 बजे तक ट्रैफिक व्यवस्था बदली रहेगी.
• इंदौर-उज्जैन की तरफ से आने वाली बसें लालघाटी से नादरा बस स्टैंड की ओर नहीं जा सकेगी. इस मार्ग की बसें हलालपुर बस स्टैंड पर ही रुकेंगी.
• राजगढ़ की ओर से आने वाली बसें हलालपुर बस स्टैंड पर ही रुकेंगी.
• रेत घाट से मोती मस्जिद, सदर मंजिल रायल मॉकेट की ओर सिटी बसें और आम आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. ये वाहन वीआईपी रोड से जा सकेंगे.
• कोहेफिजा से इमामी गेटी, पीरगेट की ओर सिटी बसें और आम टै्रफिक बदला रहेगा. लोग लालघाटी से वीआईपी रोड से अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे.
• नादरा बस स्टैंड से भोपाल टॉकीज होकर रॉयल मार्केट की ओर सिटी समेत अन्य बसें प्रतिबंधित रहेगी.
• सभी वाहनों का ईदगाह की ओर आने वाले मार्गों पर आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा.
कुर्बानी के लिए ये गाइडलाइन जारी
• पशु वध वाले स्थानों को चारों ओर से ढंकना होगा.
• तंबू लगाकर अथवा ढंककर ही कुर्बानी दी जा सकेगी.
• सांप्रदायिक तनाव की स्थिति नहीं बने, इसका विशेष ध्यान रखा जाए.
• पशु वध के वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड नहीं करें.
• प्रतिबंधित पशुओं का वध न करें.
• पशुवध के बाद मांस को ढंककर घर ले जाएं.
• शाम 4 बजे के बाद कुर्बानी नहीं दी जा सकेगी.
• पशु वध के स्थान पर साफ सफाई का ध्यान रखें.
यह भी पढ़ें: Bakrid 2024: सजदे में झुके हजारों सिर, उज्जैन में छाया ईद का उल्लास, जावरा में सुरक्षा के कड़े इंतजाम