MP News: मध्य प्रदेश के बालाघाट की परसवाड़ा थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह खरपड़िया गांव के देवी मंदिर में जंगल से भटककर तेंदुए का शावक (leopard cub) आ गया. जिसके बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया, लेकिन ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग (Forest department) ने पिंजरा लगाकर उसे पकड़ लिया. शावक को देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे थे. नवरात्रि के तीसरे दिन माता के मंदिर के पास शावक देख ग्रामीण आस्था से जोड़ने लगे .पिंजरे में शावक की पूजा अर्चना की उसे पानी भी पिलाया.


शावक का विडियो हो रहा है वायरल
शावक को लेकर सोशल मीडिया पर तेजी से वीडियो भी वायरल हो रहा है .जब इस पूरे मामले को लेकर वन विभाग के अधिकारी तीर जून सिंह मेरावी से बातचीत हुई तो बताया कि खरपडि़या गांव का जंगल कान्हा नेशनल पार्क के कारीडोर से जुड़ा है. इसके चलते जंगल में बहुतायत वन्य प्राणी जंगल से घुमते हुए गांव में आ जाते हैं. बुधवार को भी सुबह 11 बजे तेंदुए का शावक गांव में पहुंच गया. उसकी उम्र एक वर्ष बताई जा रही है. गांव में शावक के आने के बाद लोगों डर गए. यह खबर आग की तरह गांव और आस-पास के इलाकों में फैल गई. शावक की सूचना मिलने पर तत्काल वन परिक्षेत्र अधिकारी कृष्ण कुमार मेरावी सहायक परिक्षेत्र अधिकारी वनरक्षक जाटव, अजय चंद्रवंशी, सहित वन कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचे थे. 


Indore News: गरबा पांडाल में पहले फर्जी कार्ड दिखाकर घुसे अंदर फिर बनाने लगे वीडियो, पुलिस ने पांच मुस्लिम युवकों को भेजा जेल


वन विभाग ने शावक को किया पिंजरे में कैद
अधिकारी ने टीम के साथ आधा घंटा रेस्क्यू चलाकर देवी मंदिर के पास पिंजरे में शावक को कैद कर लिया. मंदिर के पास तेंदुए के शावक को पकड़ने के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई. गांव के लोगों ने नवरात्र में तेंदुए आने को शुभ मानकर पूजा अर्चना करना शुरू कर दिया. इसके बाद तेंदुए के शावक को जंगल में छोड़ दिया गया है. नवरात्रि में मंदिर के पास शावक के आ जाने के बाद यह लोगों इससे आस्था से जोड़कर देखने लगे. अब इसकी चर्चा पूरे इलाके में हो रही है.


Bhopal: बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा की मांग- मुसलमानों को गरबा पंडाल में नहीं जाने दिया जाए