Balaghat News: बालाघाट का सर्राफा परिवार सांसारिक मोहमाया त्याग कर अध्यात्म के रास्ते पर चल पड़ा है. 22 मई को सर्राफा व्यापारी राकेश सुराना बेटे और पत्नी के साथ जैन दीक्षा लेंगे. जयपुर में जैन मुनि महेद्र सागर जी महाराज सर्राफा परिवार के सदस्यों को दीक्षा दिलाएंगे. सर्राफा व्यापारी राकेश सुराना ने घर, दुकान और 11 करोड़ रुपए की संपत्ति गौशाला और परोपकार के कामों में दान कर दी है. बालाघाट में सोने चांदी का शो रूम चलानेवाले राकेश सुराना बताते हैं कि उनका शुरुआती जीवन बेहद संघर्ष पूर्ण रहा था.


सोने चांदी का व्यापार छोड़ जैन धर्म की दीक्षा लेगा परिवार


उन्होंने एक छोटे से किराए की दुकान से धंधा शुरू किया. कड़ी मेहनत और संघर्ष से दुकान जवाहरात के शो रूम में बदल गया. घर में सब सुख सुविधा और करोड़ों की संपत्ति थी. साल 2015 में मुनि महेंद्र सागर महेद्र सागर जी के प्रवचनों को सुना. प्रवचन से प्रेरित होकर तपस्या का भाव जागा. इस बदलाव  के चलते उन्होंने करोड़ों की संपत्ति को परोपकार के काम में लगाने का संकल्प लिया है. उन्होंने बताया कि सांसारिक जीवन एक नशा है और कुछ नहीं. जीवन भर मनुष्य मोह-माया के पीछे भागकर काफी रुपए कमा तो लेता है लेकिन जब तन छोड़कर जाता है तो उसके साथ कुछ नहीं होता. अंतिम यात्रा पर खाली हाथ ही जाता है.


Rewa News: गोवंश से भरी एंबुलेंस पलटी, तीन पशुओं की मौत, तस्कर हुए फरार, पशु तस्करी का बिल्कुल नया तरीका


राकेश सुराना से पहले परिवार के सदस्य छोड़ चुके हैं मोह


आचार्य श्री के प्रवचनों को सुनकर सांसारिक जीवन छोड़ने का फैसला लिया और पूरा परिवार जैन दीक्षा लेगा. सुराना परिवार बालाघाट जिले का सबसे प्रतिष्ठित परिवार है. परिवार सोने-चांदी का व्यापार के साथ ही सामाजिक कार्यो के लिए जाना जाता है. राकेश सुराना से पहले सुराना परिवार के कई सदस्य सांसरिक मोह माया छोड़ चुके हैं. सन 2008 में राकेश सुराना की बहन नेहा सुराना सन्यासी बन चुकी है. 2017 में मां चंदादेवी सुराना ने दीक्षा प्राप्त कर सांसारिक जीवन का त्याग किया था और अब उनके परिवार के तीन सदस्यों ने इसी कठिन राह को अपनाया है. स्नातक डिग्रीधारी राकेश सुराना की पत्नी लीना बेंग्लूरु बीएससी और यूके से ग्रेजुएट प्ले थैरेपी की पढ़ाई कर चुकी हैं. लीना वर्तमान समय में रायपुर के पास केवल्य धाम में शिक्षा सहित विभिन्न सामाजिक दायित्वों को पूरा कर जैन धर्म का प्रचार-प्रसार कर रही हैं. 


Indore Crime News: इंदौर में पुलिस के सामने लोगों ने पीट-पीटकर की ड्राइवर की हत्या, चार गिरफ्तार, दो फरार