Madhya Pradesh Lok Sabha Election 2024: राजनीति जो करा दे सो कम है. अब इस सियासत ने पति-पत्नी को जुदा कर दिया है. दरअसल बालाघाट से बसपा प्रत्याशी कंकर मुंजारे ने अपनी कांग्रेस विधायक पत्नी अनुभा मुंजारे के घर न छोड़ने पर खुद ही घर छोड़ दिया है. बसपा प्रत्याशी कंकर मुंजारे ने अपनी विधायक पत्नी से सहयोग मांगा था.


लेकिन पत्नी ने पार्टी के खिलाफ जाने से साफ इंकार कर दिया था. ऐसे में दंपत्ति ने चुनाव तक अलग-अलग रहने का फैसला लिया है. इसी फैसले के तहत पत्नी के घर नहीं छोड़ने पर पति कंकर मुंजारे ने अपना घर छोड़ दिया है. 






फैसला पर अमल कर रहे है अमल 
सिद्धांत और उसूलों की राजनीति के लिए जिले में पहचाने जाने वाले पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने अंततः: अपने फैसले पर कायम रहते हुए 5 अप्रैल की रात लोकसभा चुनाव तक घर छोड़ दिया. रात में ही घर से चले जाने के सवाल पर उनका कहना है कि उन्होंने जो फैसला लिया था उस पर अमल कर रहे है. 


विधायक अनुभा मुंजारे बाहर गई थी और आज लौटने के बाद उन्होंने कांग्रेस के लिए भरवेली में बैठक ली. वह सिद्धांतों की राजनीति करते है, राजनीति में साफ सुथरापन और शुचिता होनी चाहिए. ऐसा कभी नहीं हो सकता कि एक ही घर में दो पार्टी के लोग रहे, इससे आने वाली पीढ़ी को क्या संदेश जाएगा.


झोपड़ी से होगा चुनावी संचालन
पूर्व सांसद मुंजारे ने कहा कि हालांकि खंडाला में बनी मेरी झोपड़ी से ही चुनाव करुगा, लेकिन हमने जो बोला था, वह कर रहे है, हमारे साथियों ने अपने घर चलने कहा लेकिन हम अब झोपड़ी से ही अपना चुनाव संचालन करेंगे. बसपा प्रत्याशी मुंजारे का कहना है कि मेरे मतदाता गांव में रहते है, उन्हें कोई दिक्कत नहीं तो मुझे क्यों दिक्कत होगी. उन्होंने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि जनता, हम पर विश्वास करेगी. 


बोरिया-बिस्तर लेकर पहुंचे मुंजारे
बता दें बसपा प्रत्याशी कंकर मुंजारे ने पहले ही कहा था कि चुनाव तक विधायक श्रीमति मुंजारे घर छोडक़र चली जाएं. लेकिन उनके घर नहीं छोडऩे पर गत दो अप्रैल को उन्होंने स्वयं घर छोडक़र गांगुलपारा तालाब के पास झोपड़ी में जाने की बात कही थी, जिसके बाद अंतत: पांच अप्रैल की रात वह घर से अपना बोरिया बिस्तर लेकर झोपड़ी में रहने चले गए है.


घर छोड़ते वक्त पूर्व सांसद भावुक नजर आए और घर से निकलने के बाद एक बार, मुढक़र अपने घर को जरूर देखा, जहां से वह अब तक चुनाव प्रचार कर रहे थे.


ये भी पढ़ें: ज्योतिरादित्य सिंधिया की चुनाव में ऐसे मदद कर रहे बेटे महाआर्यमन, कहा- 'हम राजनीति में हों न हों...'