MP News: बालाघाट की सहकारी समिति का सहायक प्रबंधक निकला करोड़पति, लोकायुक्त के छापे सामने आई काली कमाई
लोकायुक्त टीम को आरोपी संतोष के दोनों घरों से उसके और परिवार के सदस्यों के नाम कई संपत्तियां मिली हैं. करीब 1 करोड़ 41 लाख 7 हजार 899 रुपए की संपत्ति लोकायुक्त टीम ने जब्त की है.
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बालाघाट (Balaghat) जिले में लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने मंगलवार को आय से अधिक संपत्ति के मामले में प्राथमिक साख सहकारी समिति बिरसा के सहायक प्रबंधक संतोष भगत के घर छापा मारा. इसमें लोकायुक्त ने डेढ़ करोड़ की काली कमाई का पता लगाया है. डीएसपी लोकायुक्त जे पी वर्मा के नेतृत्व में निरीक्षक कमल सिंह उइके और 12 सदस्यीय टीम ने संतोष के करौंदा और बिरसा स्थित घरों में कार्रवाई की. लोकायुक्त ने आरोपी संतोष के खिलाफ अपराध क्रमांक 0/22 धारा 13(1)B,13(2) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.
संपत्ति टीम ने जब्त की
लोकायुक्त टीम को आरोपी संतोष के दोनों घरों से उसके और परिवार के सदस्यों के नाम कई संपत्तियां मिली हैं. इनमें 12 कृषि और अन्य जमीनों की रजिस्ट्री, 15 लाख की एफडी, चार मकान और 6 लाख रुपए का घरेलू सामान, बिरसा स्थित दो भवन है. इसके अलावा बालाघाट स्थित भवन की लागत 30 लाख, आवास मूल्यांकन 6 लाख रुपए. इस तरह करीब 1 करोड़ 41 लाख 7 हजार 899 रुपए की संपत्ति लोकायुक्त टीम ने जब्त की है.
MP News: मेहंदी लगाकर इंतजार में बैठी थी दुल्हन, सड़क हादसे में गई दूल्हे जान, मातम में बदली खुशियां
क्या-क्या संपत्ति मिली
1-घर की इन्वेंटरी 6,05,000 रुपए,
2-बैंकों की एफडी 15 लाख रुपए
3-एलआईसी पर खर्च 5,25,000 रुपए
4-आवास मूल्यांकन 6 लाख रुपए
5-कृषि और अन्य भूमि से संबंधित दस्तावेज मूल्य 28,77,899 रुपए
6-बिरसा स्थित 2 भवन लागत 50 लाख रुपए
7-बालाघाट स्थित भवन लागत 30 लाख रूपए