Naxalite Encounter: पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 43 लाख के दो ईनामी नक्सली ढेर, ये सामान बरामद
Balaghat Naxalite Encounter: मरने वालों में एक सजंती उर्फ क्रांति और रघु उर्फ शेर सिंह एसीएम शामिल हैं. इनके पास से 1 एके- 47, एक बारह बोर की रायफल और डेली रुटीन का सामान पुलिस ने बरामद किया है.
Balaghat Naxalite Encounter News: मध्य प्रदेश के बालाघाट में हॉक फोर्स और नक्सलियों के बीच जमकर मुठभेड़ हुई, जिसमें पुलिस ने दो ईनामी नक्सलियों को मार गिराया. पुलिस ने इनके शव भी बरामद किए हैं. पुलिस ने इनके कब्जे से एके-47 राइफल और दैनिक जरुरतों का सामान बरामद किया है. वहीं इलाके में पुलिस सर्चिंग कर रही है.
बीती रात को करीब 9-10 बजे के बीच डाबरी पिटकोना के पास कोराझरी में पुलिस और नक्सली के बीच मुठभेड़ हुई. दोनों तरफ से गोलियां चल रही थीं, इस मुठभेड़ में पुलिस को कामयाबी मिली और पुलिस ने दो नक्सलियों को ढेर कर दिया है.
43 लाख के इनामी है मारे गए नक्सली
पुलिस-नक्सलियों की मुठभेड़ में पुलिस ने जो दो नक्सली मार गिराए हैं, उन पर 43 लाख रुपए का इनाम था. मरने वालों में डीसीवीएम संजती उर्फ क्रांति और रघु उर्फ शेरसिंह एसीएम शामिल हैं. पुलिस ने इनके कब्जे से 1 एके-47 समेत दैनिक जरूरत का सामान बरामद किया है. बालाघाट पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने इस घटना की पुष्टि की है.
ये हथियार बरामद
मरने वालों में एक डीवीसीएम सजंती उर्फ क्रांति और रघु उर्फ शेर सिंह एसीएम शामिल हैं. इनके पास से 1 एके- 47, एक बारह बोर की रायफल और डेली रुटीन का सामान पुलिस ने बरामद किया है. सजन्ती पर 29 और शेर सिंह पर तीन राज्यो में 14 लाख का नाम है. इस तरह केराझरी मुठभेड़ में 43 लाख के ईनामी नक्सली हुए ढेर किए गए हैं..
मध्य प्रदेश का बालाघाट राज्य का इकलौता अतिसंवेदनशील नक्सल प्रभावित जिला है. यहां अभी 6 नक्सली दल के सैकड़ों नक्सली सक्रिय हैं. बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले बालाघाट हाई अलर्ट पर है. महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ की सीमा सील कर दी गई है. वहीं नक्सलियों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है.
ये भी पढ़ें
Bhojshala Survey: भोजशाला में ASI के सर्वे का 12वां दिन, हिंदू पक्ष ने शुरू की पूजा