Eid-e-Milad-un-Nabi 2024: मध्य प्रदेश में आज (16 सितंबर) धूमधाम से ईद मिलादुन्नबी मनाया गया. प्रदेश के सभी जिलों में जुलूस निकाले गये. जुलूस में मुसलमानों की बड़ी तादाद शामिल हुई. जगह-जगह जुलूस का स्वागत किया गया. ईद मिलादुन्नबी के मौके से मस्जिदों, खानकाहों और दरगाहों में विशेष तैयारी की गयी थी. घरों पर भी हुसैनी झंडे बड़ी संख्या में दिखाई दिये. ज्यादातर जिलों में धार्मिक जुलूस शांतिपूर्वक संपन्न हो गये. कुछ जगहों पर अशांति भी फैल गयी.


छिटपुट घटनाओं के बीच जुलूस शांतिपूर्वक निकाले गये. बालाघाट में जुलूस के दौरान कथित रूप से फिलिस्तीनी झंडा लहरा दिया गया. धार्मिक जुलूस में फिलिस्तीन के झंडे लहराने की सूचना से हड़ंकप मच गया. मामले की सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर झंडा लहराने वाले युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.


आरोपी की पहचान शाकिब के तौर पर हुई है. पुलिस शाकिब के अन्य साथियों की पहचान में जुट गयी है. थाना प्रभारी प्रकाश वास्कले के अनुसार जुलूस में झंडा लहराने वाले एक युवक की पहचान हो चुकी है और अन्य साथियों की पहचान की जा रही है.


छिटपुट घटनाओं के बीच संपन्न हुआ ईद मिलादुन्नबी का जुलूस


बालाघाट में ईद मिलादुन्नबी का जुलूस जामा मस्जिद चौक से शुरू होकर बैहर रोड, शास्त्री चौक, मरारी मोहल्ला, देवीतालाब रोड, महाराणा प्रताप चौक, नावेल्टी हाउस चौक, हक्कुशाह बाबा दरबार, काली पुतली चौक, जय स्तंभ चौक, बुढ़ी चौक, रानी अवंतीबाई चौक, बैहर रोड, डॉ. खान गली, गुजरी चौक होते हुए अंजुमन शादी हॉल पर समाप्त हुआ.


दूसरी तरफ मंदसौर में भी जुलूस के दौरान पत्थरबाजी हो गयी. मंदिर में पत्थर फेंकने की घटना से विवाद हो गया. पत्थर लगने से दूसरे पक्ष का युवक घायल हो गया. घटना से हिंदू संगठन आक्रोशित हो गये. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला. दोनों मामलों में पुलिस की सक्रियता दिखाई दी. 


ये भी पढ़ें-


खंडवा में ट्रैक्टर लेकर सड़क पर उतरे सैकड़ों किसान, सोयाबीन की कीमतों को लेकर दी ये चेतावनी