Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के बालाघाट (Balaghat) कोतवाली थाने में तैनात एक जांबाज पुलिस जवान अंकुर गौतम ने साहस का परिचय देते हुये लगभग 30 फीट गहरी खाई में उतरकर एक ट्रक ड्राइवर की जान बचाई. 22 सितंबर गुरुवार को बालाघाट के बैहर और मलाजखंड में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) का कार्यक्रम है. इसके लिए बालाघाट से पुलिस बल सीएम के कार्यक्रम में ड्यूटी के लिए जा रहा था. 


अनियंत्रित होकर नीचे गिरा ट्रक
उसी दौरान बालाघाट उकवा मार्ग पर उदघाटी के पहले एक ट्रक अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़कर नीचे खाई में जा गिरा. तभी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैहर आदित्य मिश्रा पुलिस जवानों के साथ सीएम कार्यक्रम में ड्यूटी के लिए जा रहे थे. इस दौरान वहां मौजूद कोई भी व्यक्ति नीचे उतरकर ट्रक ड्राईवर को निकालने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था.






पीठ पर लाद कर बाहर निकाला
तभी पुलिस आरक्षण अंकुर गौतम ने अपने साहस का परिचय देते हुये रस्सी के सहारे 50 फीट नीचे उतरे और ट्रक चालक को अपनी पीठ पर लादकर बाहर निकाला. इसके बाद ट्रक ड्राइवर को वरिष्ठ अधिकारियों की देखरेख में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है.



यह भी पढ़ें:


Singrauli Murder Case: सिंगरौली में करोड़ों की लालच ने बेटे को बनाया कातिल, मां की हत्या कर संपत्ति के कागजात ले भागा


MP: भिंड में परिजनों को मीटिंग में नहीं जाने देने पर पंचायत सदस्यों का हंगामा, CEO की हटाने की मांग