MP News:  बालाघाट जिले में दो महिला नक्सलियों (Naxals)  को स्पेशल फोर्स ने मुठभेड़ में मार गिराया है. दोनों पर 14 -14 लाख का इनाम घोषित था. गढ़ी थाना क्षेत्र में नक्सली प्रभावित कदला के जंगल में रात के तीन बजे के आसपास एमपी पुलिस (MP Police)  की स्पेशल हॉकफोर्स (Hawk Force)  और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. दोनों के शव भी बरामद हो गए. उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और नक्सली साहित्य भी मिला है. बताते चलें कि बालाघाट ( Balaghat)  जिले में बीते साल भी पुलिस ने 6 नक्सलियों को मार गिराया था.


दोनों कुख्यात नक्सली थी मोस्ट वांटेड


बालाघाट एसपी समीर सौरभ की माने तो गढ़ी थाना क्षेत्र में कदला के जंगल में नक्सलियों के छिपे होने की सूचना थी. रात के 3 बजे के आसपास सर्च के दौरान हॉकफोर्स के जवानों और नक्सलियों के बीच हिंसक मुठभेड़ हुई.हॉकफोर्स के जवानों ने 2 महिला नक्सलियों सुनीता (Sunita ) और सरिता ( Sarita )  को मुठभेड़ में ढेर कर दिया. फोर्स को कोई केजुअल्टी नहीं हुई. दोनों नक्सली दलम की एरिया कमांडर और गार्ड भी रह चुकी थी. दोनों पर 14-14 लाख का इनाम था. 


पुलिस के बयान के अनुसार नक्सली सुनीता भोरम देव में एरिया कमांडर ( Area Commander) रही थी. फिलहाल, वह विस्तार दलम में काम कर रही थी. जबकि सरितानक्सली कबीर की गार्ड रह चुकी थी.साथ ही वह खटिया मोचा दलम में भी रही थी. वह फिलहाल विस्तार दलम में सक्रिय थी.


पुलिस अफ्सरों ने किया घटनास्थल का निरीक्षण


नक्सली मुठभेड़ में दो बड़ी महिला नक्सलियों को मारे जाने की खबर मिलने के बाद बालाघाट जोन के पुलिस महानिरीक्षक संजय कुमार,पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ, हॉकफोर्स सीओ घटनास्थल पर पहुंच गए.पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ के मुताबिक दोनों मृत महिला नक्सलियों के पास से बंदूकें, कारतूस, बड़ी मात्रा में नक्सली साहित्य और खाने-पीने का सामान बरामद हुआ है. दोनों ही महिला नक्सलियों पर घटना के बाद बालाघाट पुलिस ने जंगल में तलाशी अभियान छेड़ दिया है.


MP News: भोपाल में CM शिवराज ने किया ब्राह्मण कल्याण मंच के गठन का एलान, पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने भी की बड़ी घोषणा