MP News: मध्य प्रदेश के बालाघाट में अजीबो- गरीब मामला सामने आया है. 23 साल की महिला ने दो महीने में दूसरी शादी कर ली. पहले पति ने महिला के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. युवक ने पुलिस को बताया कि पत्नी का एक महीने से पता नहीं चल रहा है. पत्नी मायके जाने का बोलकर घर से निकली थी. तलाश करने पर मायके में भी पत्नी नहीं मिली. गुमशुदगी का मामला दर्ज कर पुलिस ने फोटो के आधार पर महिला की तलाश शुरू की.


जांच पड़ताल करने पर खुलासा हुआ कि महिला दूसरे युवक के साथ एक महीने से रह रही थी. पहले पति को छोड़कर पुलिस ने पहले पति से अलग रहने का कारण पूछा. महिला ने पहले पति के साथ रहने से इंकार किया. उसने बताया कि पति से तलाक लेना चाहती है. बिन तलाक दूसरे युवक के साथ एक महीने से रहने का मामला सामने आने पर पुलिस भी दुविधा में पड़ गई है. अब दोनों पक्षों को कानूनी सलाह लेकर मामला सुलझाने की हिदायत दी गई है. पहला पति महिला को छोड़ने के लिए तैयार नहीं है. उसने बताया कि सच्ची मुहब्बत की थी.


बिन तलाक पत्नी ने दूसरी शादी का किया दावा!


आठ साल से दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा था. पत्नी की बेवफाई माफ करने को पति तैयार है. उसने पत्नी को साथ रखने की इच्छा जताई है. दूसरी तरफ महिला ने दूसरे युवक से कोर्ट मैरिज करने का दावा किया है. महिला पहले पति के साथ रहने को तैयार नहीं है. उसने पहले पति से तलाक की मांग की है. पहले पति ने पुलिस को बताया कि पत्नी से किसी प्रकार का पारिवारिक विवाद भी नहीं है. पत्नी अचानक मायके जाने का बोलकर घर से निकल गई. ससुराल से निकलने के बाद पत्नी का पता नहीं चल पाया. पुलिस से दूसरे पति के साथ रहने की जानकारी मिली है. पहले पति ने महिला के कोर्ट मैरिज गैर कानूनी बताया है. पुलिस ने दोनों पक्षों को कानूनी सलाह का मशविरा देकर पल्ला झाड़ लिया है. 


MP: एमपी में अब मनमानी नहीं कर पाएंगे प्राइवेट अस्पताल, सरकार ने जारी किए ये जरूरी निर्देश