बांधवगढ़ में 10 साथी हाथियों की मौत से गुस्साए गजराज, 2 लोगों को कुचलकर मार डाला, दो किसान गंभीर
Bandhavgarh Elephant Attack: बांधवगढ़ में 10 हाथियों की मौत के बाद, 3 जंगली हाथियों ने आसपास के गांवों में हमला कर दिया. हाथियों ने 2 लोगों को कुचलकर मार डाला और 2 को घायल कर दिया.
Bandhavgarh Elephant Attack News: बांधवगढ़ में 10 हाथियों की मौत के बाद इसी क्षेत्र से सटे देवरा, कराहिया, बांका ग्राम में तीन जंगली हाथियों ने विफर गए. तीन हाथियों ने 2 लोगों को कुचल दिया, जबकि दो लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया, जो जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं.
दरअसल, 62 वर्षीय रामरतन यादव शौच के लिए गए हुए थे, इसी दौरान तीन जंगली हाथी आए और उन्हें टूट पड़े. हाथियों रामरतन यादव को कुचलकर मार डाला और उन्हें घसीटते हुए ले गए. इसके बाद जंगली हाथी पथरहटा गांव की ओर चले गए, जहां बगदरी तलैया के पास 35 वर्षीय भैरव कोल को भी हाथियों ने कुचलकर मार डाला. जबकि धान की कटाई कर रहे किसान संदीप साहू और भगवानदीन को गंभीर रूप से घायल कर दिया, दोनों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है.
वाहनों के साथ किया तोडफोड़
जंगली हाथियों का गुस्सा यही नहीं थमा. हाथियों ने चंदिया कॉलेज के पास दो वाहनों को तोड़ दिया, इसके साथ ही खेत में बने मचान को क्षतिग्रस्त कर दिया. इधर घटना की जानकारी लगते ही वन अमला अलर्ट हुआ. वन विभाग के एसीएस अशोक वर्णवाल, पीसीसीएफ असीम श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे. वन विभाग ने ग्रामीणों से सुरक्षित रहने की अपील की है. घटना के बाद वन राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है.
10 हाथियों की हो चुकी मौत
मालूम हो कि चार दिन पहले बांधवगढ़ में 13 हाथियों की तबीयत अचानक खराब हो गई थी. इसमें धीरे-धीरे कर 10 हाथियों की मौत हो चुकी है, जबकि 3 हाथियों की हालत अभी भी खराब बताई जा रही है, जिनका इलाज जारी है. हाथियों की मौत के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी एक्शन में आए और उन्होंने जांच के निर्देश दिए.
हाथियों की मौत पर सीएम मोहन यादव के सख्त तेवर दिखाई दिए. उन्होने लापरवाही बरतने पर फील्ड डारेक्टर गौरव चौधरी और सहायक वन सरंक्षक फते सिंह को निलंबित करने आदेश किया है.
ये भी पढ़ें: गोवर्धन पूजा पर सियासत के बीच CM मोहन यादव ने गोवंश को लेकर की 8 घोषणाएं, जानें पूरी डिटेल