Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में टाइगर रिजर्व (नेशनल पार्क) के गेट पर्यटकों के लिए एक अक्टूबर से खुलेंगे. हालांकि, पार्क के बफर एरिया में अभी से बाघ (टाइगर) के दीदार होने लगे हैं. सूबे के बांधवगढ़ नेशनल पार्क के बफर एरिया से एक ऐसी ही तस्वीर निकल कर सामने आई है, जिसमें तीन टाइगर एक साथ शान से चहलकदमी करते नजर आ रहे हैं. रायपुर और बन्नौदा इलाके में दिखे तीनों बाघों की तस्वीर राहगीरों ने अपने कैमरे में कैद करके वायरल की है. यह भी कहा जा रहा है कि बहुत से लोग बिना अनुमति नाइट टाइगर सफारी के लिए इलाके में आते हैं.


देश-विदेश के पर्यटक बाघों को देखने के लिए बांधवगढ़ आते हैं. यहां बड़े आसानी के साथ बाघों का दीदार होता है. पिछले दिनों उमरिया जिले के विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ बांधवगढ़ नेशनल पार्क अंतर्गत ग्राम रायपुर और बन्नोदा के पास रात के समय एक साथ तीन टाइगर नजर आए. कार में सवार राहगीरों ने बाघों का चहलकदमी करते हुए वीडियो अपने कैमरे मैं कैद कर लिया. अब यह वीडियो बड़ी तेजी के साथ सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.  ये तीनों बाघ गांव के बहुत निकट चहलकदमी कर रहे हैं और अक्सर किनारे पर पहुंच जाते हैं.



बांधवगढ़ में हैं 165 बाघ
हालांकि कहा जा रहा है कि यहां पांच बाघ हैं, जिनमें से दो बाघ दूसरे क्षेत्र में भी दिखाई पड़ रहे हैं. गांव के इतने निकट बाघों के होने के कारण न सिर्फ आम लोगों पर खतरा बना हुआ है, बल्कि बाघों के जीवन पर भी संकट उत्पन्न हो सकता है. इस आशंका के बावजूद अभी तक वन विभाग ने बाघ को और लोगों को सुरक्षित करने के लिए कोई प्रयास शुरू नहीं किया है. गौरतलब है कि ताजा आंकड़ों के मुताबिक बांधवगढ़ में सबसे ज्यादा 165, कान्हा टाइगर रिजर्व में 129, पन्ना टाइगर रिजर्व में 64, पेंच टाइगर रिजर्व में 123, सतपड़ा टाइगर रिजर्व में 62 और संजय धुबरी टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या 20 हो गई है.


MP Elections: यशोधरा राजे सिंधिया के चुनाव न लड़ने की बात पर नरेंद्र सिंह तोमर से सवाल, केंद्रीय मंत्री ने दिया ये जवाब