बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 4 हाथियों की मौत, 9 गंभीर, धान की फसल खाने से तबीयत बिगड़ने की आशंका
MP News: बांधवगढ़ में 13 हाथियों की हालत बिगड़ी है, जिसमें से 4 की मौत हो गई. आशंका है कि कीटनाशक युक्त धान खाने से हाथियों की तबीयत खराब हुई. हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर कारणों का पता चलेगा.
Bandhavgarh Tiger Reserve: मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के बांधवगढ़ में एक साथ 13 हाथियों की तबीयत बिगड़ गई, जबकि इनमें से 4 हाथियों की मौत हो गई. 9 हाथियों की हालत गंभीर बताई जा रही है. आशंका है कि धान की फसल खाने की वजह से हाथियों की तबीयत बिगड़ी है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आना बाकी है.
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व पार्क (बीटीआर) में पनपथा बफर जोन अंतर्गत ग्राम बकेली-सलखनिया के पास 4 हाथियों की मौत हुई है. बीटीआर के उप निदेशक प्रकाश कुमार वर्मा ने बताया कि जंगली हाथी अभयारण्य के खितोली रेंज के अंतर्गत वन रक्षकों की तरफ से नियमित गश्त के दौरान मृत पाए गए.
बताया जा रहा है कि माहू रोग से बचाव के लिए किसानों ने धान की फसल पर कीटनाशक का छिड़काव किया था, उसी फसल को जंगली हाथियों के झुंड ने खा लिया, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई. इनमें से 4 हाथियों की मौत हो गई, जबकि 13 हाथियों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
पीएम रिपोर्ट आना बाकी
बांधवगढ़ डिप्टी डायरेक्टर पीके वर्मा ने आशंका जताई कि किसानों द्वारा धान की फसल पर कीटनाशक का छिडक़ाव किया गया था, उसे खाने के बाद हाथियों की मौत हुई है. फिर भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हाथियों की मौत की पुष्टि हो सकेगी.
दीपावली उत्सव के बीच दमक उठा महाकालेश्वर मंदिर, अद्भुत है परंपरा
जांच में जुटी टीम
हाथियों की मौत व गंभीर स्थिति को प्रबंधन ने गंभीरता से लिया है. डिप्टी डायरेक्टर प्रकाश वर्मा के अनुसार मौके पर डॉग स्क्वॉड कोक बुलाया गया. जांच के लिए अलग-अलग पांच टीमें बनाई गई है. सभी टीमें संदिग्ध जगहों की जांच करेगी. खेतों, तालाबों, हाथियों के मल की जांच की जाएगी. हाथियों के पगमार्क के आधार पर पता लगाया जाएगा, हाथी किस ओर गए हैं, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: दिवाली पर धर्म की सियासत, बजरंग दल के बाद अब संस्कृति बचाओ मंच ने लगाए पोस्टर-बैनर