Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) में पुलिस ने एक संदिग्ध बांग्लादेशी युवक को गिरफ्तार किया है. बंगलादेशी युवक बीते 14 सालों से जबलपुर में रह रहा था. हाल ही में इस युवक ने पासपोर्ट के लिए आवेदन दिया था, जिसके बाद उसकी सच्चाई सामने आई है. इसके साथ ही युवक के आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है. माना जा रहा है कि इस तरह से कई बांग्लादेशी घुसपैठियों ने पासपोर्ट बनवाकर भारत की नागरिकता ली है. इसके पीछे किसी रैकेट के होने की संभावना भी व्यक्त की जा रही है.
जबलपुर के एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि ग्वारीघाट थाना क्षेत्र में पासपोर्ट के आवेदन पर वेरिफिकेशन के दौरान संदिग्ध बांग्लादेशी युवक की पहचान हुई. वह लंबे समय से पहचान छुपाकर यहां रह रहा था. उसके माता-पिता भी वीजा पर आए हुए हैं. संदिग्ध बांग्लादेशी युवक को फॉरेन एक्ट में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गौरीघाट थाना क्षेत्र में एक बंगलादेशी युवक रपन विश्वास बीते 14 सालों से यहीं रहकर गुजर बसर कर रहा था. हाल ही में इस युवक ने पासपोर्ट के लिए आवेदन दिया, जिसमें उसकी सच्चाई उजागर हो गई.
फर्जी आधार कार्ड बनवाकर छुपाई पहचान
बताया जा रहा है कि रपन विश्वास नामक यह युवक फर्जी आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज बनवाकर अपनी असली पहचान छुपाए हुए था. कुछ समय पहले ही रपन के माता-पिता भी वीजा लेकर जबलपुर आए हैं. अब पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उसके संपर्क में कौन-कौन लोग थे? उसने यह फर्जी दस्तावेज कहां से बनवाए और यहां रहकर वह क्या काम कर रहा था? इसके साथ ही युवक के आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है.
युवक 2009 में आया था जबलपुर
पुलिस की पूछताछ में रपन विश्वास ने बताया कि वह साल 2009 में कोलकाता के रास्ते जबलपुर आया था और तब से यहीं रह रहा है. वो कई अलग-अलग स्थानों पर काम करके अपना जीवन यापन कर रहा है. पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद रपन को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. पुलिस इस मामले में किसी बड़े रैकेट के होने की संभावना से इनकार नहीं कर रही है. फिलहाल पुलिस आगे की जांच कर रही है.