December Holiday List: बैंक कर्मचारियों को दिसंबर में मिलेंगी इतनी छुट्टियां, यहां देखें हॉलीडे कैलेंडर
Holiday Calendar: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने दिसंबर बैंक हॉलीडे की लिस्ट जारी कर दी है. सूची के मुताबिक, दिसंबर में कुल 13 दिन बैंक बंद रहेंगे. 25 दिसंबर को संडे होने से अलग से छुट्टी नहीं मिलेगी.
![December Holiday List: बैंक कर्मचारियों को दिसंबर में मिलेंगी इतनी छुट्टियां, यहां देखें हॉलीडे कैलेंडर Bank Holiday Calendar for December 2022 See RBI released holiday list of 13 days in December ANN December Holiday List: बैंक कर्मचारियों को दिसंबर में मिलेंगी इतनी छुट्टियां, यहां देखें हॉलीडे कैलेंडर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/18/dc8ed2f0d69e426b2d35aab733735e1a166873999137383_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP News: बच्चे हो या नौकरीपेशा, छुट्टियां सभी को लुभाती हैं. जब साल का आखिरी महीना हो तो, वेकेशन की प्लानिंग हर घर में होती है, लेकिन मध्य प्रदेश के बैंक कर्मचारियों के लिए छुट्टी के हिसाब से यह महीना निराशाजनक है. दो शनिवार और चार रविवार की छुट्टी तो उन्हें मिलेगी, लेकिन क्रिसमस की छुट्टी को लेकर गफलत है. वैसे, पूरे देश की बात करें तो अलग-अलग राज्यों में कुल 13 दिन बैंक हॉलिडे रहेगा.
साल 2022 का आखिरी महीना यानी दिसंबर शुरू हो गया है. क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन वाले इस महीने में अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है, तो आप ये खबर जरूर पढ़िए. दरअसल, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने दिसंबर के बैंक हॉलीडे (December Bank Holiday) की लिस्ट जारी कर दी है. इसके मुताबिक दिसंबर में देश भर में कुल 13 दिन बैंक बंद रहेंगे.
दिसंबर के महीने में क्रिसमस (Christmas ) और नए साल (New Year) का जश्न होता है. इसके अलावा और भी कई मौकों पर बैंकों में कामकाज नहीं होगा. दिसंबर में जिन 13 दिनों में बैंक हॉलिडे रहेगा, उनमें दूसरे और चौथे शनिवार के अलावा रविवार का साप्ताहिक अवकाश भी शामिल है. 25 दिसंबर को क्रिसमस संडे के दिन पड़ रहा है. इसलिए एक छुट्टी का नुकसान बैंक कर्मचारियों को हो रहा है.
बैंकों में छुट्टियों की लिस्ट
- 3 दिसंबर- सेंट फ्रांसिस जेवियर का पर्व पणजी (गोवा)
- 4 दिसंबर- रविवार साप्ताहिक अवकाश (सभी जगह)
- 10 दिसंबर- दूसरा शनिवार साप्ताहिक अवकाश (सभी जगह)
- 11 दिसंबर- रविवार साप्ताहिक अवकाश (सभी जगह)
- 12 दिसंबर- पा-तोगन नेंगमिंजा संगमा शिलांग
- 18 दिसंबर- रविवार साप्ताहिक अवकाश (सभी जगह)
- 19 दिसंबर- गोवा लिब्रेशन डे पणजी (गोआ)
- 24 दिसंबर- क्रिसमस पर्व (शिलांग)
- 25 दिसंबर- रविवार/क्रिसमस पर्व अवकाश (सभी जगह)
- 26 दिसंबर- क्रिसमस सेलिब्रेशन (लोसूंग,नामसूंग,एजावल, गंगटोक, शिलांग)
- 29 दिसंबर- गुरु गोविंद सिंह जी का जन्मदिवस (चंडीगढ़)
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)