(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bundi: बूंदी में ATM उखाड़कर ले गए चोर, CCTV पर किया स्प्रे, कार जब्त मगर नहीं मिले 13 लाख रुपए
Bundi ATM Loot: एटीएम लूट में इस्तेमाल मारूति वैन को बूंदी पुलिस ने बरामद कर लिया है. बदमाशों ने पहचान छिपाने के लिए सीसीटीवी पर छिड़काव कर दिया था. 13 लाख रुपए का अब तक पता नहीं चला है.
Bank of Baroda ATM Loot in Rajasthan: राजस्थान के बूंदी में एटीएम लूट की घटना से हड़कंप मच गया. बदमाशों ने पहचान छिपाने के लिए सीसीटीवी पर स्प्रे कर दिया था. 3 महीने में एटीएम लूट की दूसरी बड़ी घटना है. हिंडोली कस्बे में 21 जनवरी को एसबीआई का एटीएम बदमाश उखाड़ ले गए थे. वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गयी थी. गनीमत रही कि शुक्रवार सुबह 3 बजे बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम लूट का खुलासा पांच घंटे में पुलिस ने कर दिया. कानून व्यवस्था की समीक्षा करने आए एडीजी संजीव कुमार इंदरगढ़ थाने में निरीक्षण करने के लिए पहुंचे.
एटीएम लूटकांड का पांच घंटे में खुलासा
एएसपी किशोरीलाल को घटनास्थल पर भेजा गया. मौके पर एफएसएल टीम बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए. एएसपी किशोरी लाल ने बताया कि एक महीने पहले बैंक ऑफ बड़ौदा की तरफ से एटीएम लगाया गया था. रात 3 बजे के करीब चोर मारूति वैन की मदद से एटीएम उखाड़ कर ले गए. बदमाश मारूती वैन लेकर लाखेरी कस्बे में बैंक ऑफ बड़ौदा के पास लगे एटीएम पर पहुंचे. बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम में करीब 13 लाख 500 रुपए रखे हुए थे.
13 लाख राशि लेकर फरार हुए बदमाश
चोर शटर तोड़कर अंदर घुसे और एटीएम को उखाड़ दिया. वारदात की जानकारी कंट्रोल रूम को मिली. कंट्रोल रूम में सायरन बजते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के पहुंचने से पहले चोर एटीएम लेकर फरार हो चुके थे. सीसीटीवी फुटेज में चोर एटीएम को गाड़ी पर लादकर ले जाते देखे जा सकते हैं. पुलिस ने कुछ दूर जंगल से एटीएम का खाली खोखा भी बरामद कर लिया लेकिन लूट की 13 लाख रुपए राशि बरामद नहीं हुई. चोरों ने एटीएम को इंदरगढ़ टोल प्लाजा से थोड़ी दूर खेत में फेंक दिया.
चोरों की तलाश में लगी पुलिस को खातोली मार्ग पर मशीन की तरह कुछ पड़े होने की सूचना मिली. मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर आरोपी कार छोड़कर भाग गए. एटीएम पड़ी होने की सूचना सही निकली. इंदरगढ़ क्षेत्र में नाकाबंदी के चलते आरोपी कच्चे रास्ते से भागने की फिराक में थे. पुलिस ने कार ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया, हालांकि 3 आरोपी भागने में सफल रहे. रुपए लेकर फरार हुए आरोपियों की तलाश में टीमें लगी हुई हैं.
पुलिस अधीक्षक बूंदी जय यादव ने बताया कि सूचना लगते ही आसपास के जिलों को भी अलर्ट कर दिया था. नाकेबंदी के डर से बदमाशों ने एटीएम को जंगल में फेंक दिया और केश लेकर भाग गए. पुलिस ने कार सहित एक आरोपी को हिरासत में लिया है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 3 अन्य साथी भी वारदात में शामिल थे. फरार आरोपियों के नाम पते पुलिस को मिल गए हैं. वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियार को भी बरामद कर लिया है. जल्द ही अन्य आरोपी भी गिरफ्त में होंगे. आरोपी अंतरराज्यीय गैंग के सदस्य हैं. उन्होंने रेकी कर योजनाबद्ध तरीके से एटीएम लूट की वारदात को अंजाम दिया है.