Video: लड़कियों के कपड़ों में ATM लूटने पहुंचे बदमाश, कैमरे पर किया स्प्रे, तभी आया अलर्ट और...
Ujjain ATM Video: उज्जैन की मंडी के एटीएम को महिलाओं के वेश में आए बदमाशों ने तोड़ने की कोशिश की, लेकिन नाकामी हाथ लगी. एटीएम में 20 लाख रुपये नकद थे.
Ujjain ATM News: मध्य प्रदेश के उज्जैन में शुक्रवार तड़के 3 से 4 बजे के बीच कृषि उपज मंडी के बाहर बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम को बदमाशों ने निशाना बनाने की कोशिश की. बदमाशों ने एटीएम तोड़ने का प्रयास किया, मगर वे सफल नहीं हो पाए. सबसे बड़ी बात यह है कि दो बदमाश महिलाओं का वेश धारण कर एटीएम तोड़ने पहुंचे थे. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि मंडी के बाहर बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम में रात 3:00 बजे दो बदमाश घुस गए. बदमाशों ने एटीएम के कैमरे पर काला पेंट कर दिया. इसके बाद एटीएम को तोड़ने की कोशिश की. फौरन बाद पुलिस पहुंची, तब तक दोनों बदमाश फरार हो गए.
उज्जैन में बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र की एटीएम मशीन को तोड़ने के लिए घुसे बदमाश @abplive @ABPNews pic.twitter.com/1ed0D2xq7Q
— vikram Singh jat (@vikramsinghjat7) October 11, 2024
सुरक्षा एजेंसी तक पहुंच जाते हैं सिग्नल
बदमाशों की तलाश की जा रही है. एटीएम से रुपये चोरी नहीं हुए हैं. बैंक मैनेजर के मुताबिक एटीएम मशीन में 20 लाख रुपये कैश था. बैंक ऑफ महाराष्ट्र के मैनेजर शुभम जोशी ने चर्चा के दौरान बताया कि एटीएम में हाईटेक सुरक्षा इंतजाम है. यहां पर कोई भी तोड़फोड़ की कार्रवाई होती है तो सुरक्षा एजेंसी तक सिग्नल पहुंच जाते हैं. आज सुबह भी ऐसा ही हुआ.
सुरक्षा एजेंसी के पास जब तोड़फोड़ के सिग्नल पहुंचे तो उन्होंने तुरंत बैंक के अधिकारियों को फोन किया. इसके अलावा डायल 100 के माध्यम से पुलिस को भी खबर कर दी.
अनाउंसमेंट के जरिए किया सचेत
एटीएम की सुरक्षा करने वाली एजेंसी ने जब दो बदमाशों को एटीएम तोड़ते हुए सीसीटीवी कैमरे में देखा तो अनाउंसमेंट के माध्यम से दोनों बदमाशों को सचेत कर दिया. बदमाशों को अनाउंसमेंट के जरिए बताया गया कि आपकी हरकत कैमरे में कैद हो रही है और पुलिस भी मौके पर पहुंचने वाली है. इतना सुनते ही बदमाश फरार हो गए. घटनास्थल के पास एक ऑटो भी दिखाई दे रहा है. संभावना है कि बदमाश ऑटो में सवार होकर आए थे.
दोनों ने कपड़े बदले
बदमाशों ने पहले घटनास्थल से कुछ दूरी पर अपने कपड़े उतार कर महिलाओं के कपड़े धारण कर लिए. इसके बाद बदमाश मौके पर पहुंचे.
ये भी पढ़ें: MP: कांग्रेस का दावा, 'ड्रग्स तस्कर से नजदीकियां उजागर होने पर BJP ने सदस्यता के लिए बदला नियम'