MP Bank Strike: जबलपुर में बैंक हड़ताल से ठप हुआ बैंकिंग कारोबार, फंड ट्रांसफर समेत अन्य सेवाएं रही प्रभावित
निजीकरण के खिलाफ बैंक कर्मचारियों के हड़ताल से दूसरे दिन भी बैंक की सेवाएं प्रभावित रहीं. बैंक कर्मचारियाें की ओर से 16 दिसंबर से दो दिवसीय हड़ताल किया गया है.
![MP Bank Strike: जबलपुर में बैंक हड़ताल से ठप हुआ बैंकिंग कारोबार, फंड ट्रांसफर समेत अन्य सेवाएं रही प्रभावित Bank strike in madhya pradesh affect services including fund transfer ANN MP Bank Strike: जबलपुर में बैंक हड़ताल से ठप हुआ बैंकिंग कारोबार, फंड ट्रांसफर समेत अन्य सेवाएं रही प्रभावित](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/17/34f107b7758b15f2b91cac843d5628ed_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Bank Strike: हड़ताल के चलते आज दूसरे दिन भी जबलपुर में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक बन्द हैं. बैंकों के निजीकरण के खिलाफ बैंक कर्मचारी-अधिकारियों की दो दिवसीय हड़ताल का पूरा असर बैंकिंग सेक्टर में नजर आया. देशभर में 9 लाख बैंक कर्मचारी और अधिकारी हड़ताल में शामिल हैं. जबलपुर शहर के तमाम सरकारी और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में ताले लगे रहे. हड़ताल में शामिल बैंक कर्मचारियों और अधिकारियों ने गोल बाजार मैदान में केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान सरकारी बैंक की सेवाएं प्रभावित रहीं. इससे लाेगों काे परेशानी का सामना करना पड़ा. बता दें कि सरकारी दो बैंकों के निजीकरण की घाेषणा बजट के दाैरान की गई थी.
गोल बाजार मैदान में सैकड़ों की संख्या में जुटे अधिकारी-कर्मचारियों ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए आरोप लगाया कि सरकार कुछ उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए बैंकों का निजीकरण कर रही है. बैंकों के निजीकरण से न केवल अधिकारी-कर्मचारियों का भविष्य खतरे में पड़ जाएगा बल्कि बैंकों की सुरक्षा भी दांव पर लग जाएगी.
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन का आरोप है कि कुछ पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने बैंकों का निजीकरण करना शुरू कर दिया है. बैंक कर्मचारियों का यह भी कहना है कि सरकार की तमाम योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाने का जिम्मा सरकारी बैंकों का है. ऐसे में अगर सरकारी बैंकों का निजीकरण होता है तो सरकारी योजनाएं प्रभावित होंगी. बैंक कर्मचारियों का कहना है कि अगर सरकार ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया तो आने वाले दिनों में हड़ताल अनिश्चितकालीन भी की जा सकती है. वहीं बैंक हड़ताल से आम जनता को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. कारोबारी भी बैंकिंग सिस्टम के काम न करने से परेशान हो रहे हैं.
इसे भी पढ़ें
Jabalpur News: जबलपुर में अब प्राइवेट लैब में नहीं होगा कोरोना टेस्ट, जानें क्यों
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)