Ujjain News: उज्जैन संभाग का एक और जवान मणिपुर में शहीद, रविवार को गांव लाया जाएगा बनवारी लाल राठौर का पार्थिक शरीर
Ujjain News: उज्जैन संभाग के एक और जवान मणिपुर में शहीद हो गए हैं. सेना के जवान का पार्थिव शरीर रविवार को पैतृक गांव दीवान खेड़ी लाया जाएगा. शहादत की खबर से पूरे आगर जिले में शोक की लहर है.
Ujjain News: उज्जैन संभाग के एक और जवान मणिपुर में शहीद हो गए हैं. सेना के जवान का पार्थिव शरीर रविवार को पैतृक गांव दीवान खेड़ी लाया जाएगा. शहादत की खबर से पूरे आगर जिले में शोक की लहर है. जवान बनवारी लाल परिवार के एकमात्र पुत्र थे. आपको बता दें कि 2 दिन पहले रतलाम जिले के जवान लोकेश कुमावत मणिपुर में शहीद हो गए थे. रतलाम के बाद अब आगर जिले के लाल की मणिपुर में वीरगति को प्राप्त होने की खबर मिली है. प्रशासनिक अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक सुसनेर के पास ग्राम दीवान खेड़ी में रहने वाले बनवारी लाल राठौर मणिपुर में सेवाएं देते समय शहीद हो गए हैं.
शहादत की खबर सुन लोग घर के पास जमा
बनवारी लाल राठौर पूर्व सरपंच रामदयाल राठौर के एक मात्र पुत्र थे. जवान को साल 2000 में सेना में भर्ती होने का अवसर मिला था. सेना में सेवाएं देते हुए लगभग 11 साल हो गए थे. परिवार के लोगों ने बताया कि शादी सुनीता देवी के साथ हुई थी और दोनों के 2 पुत्र हैं. बनवारी लाल की शहादत की खबर गांव में तेजी से फैल गई. खबर सुनकर शहीद के घर के आसपास लोग जमा हो गए.
उज्जैन संभाग के लाल की शहादत से शोक
लाल की शहादत की खबर से आगर जिले में शोक की लहर है. पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक बनवारी लाल का पार्थिव शरीर रविवार को लाया जाएगा. इसके बाद सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी. घटना की खबर मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन भी हरकत में आ गया है. ग्रामीणों के मुताबिक बनवारीलाल को शुरू से ही सेना में जाने का जज्बा था. जिस वक्त सेना में भर्ती हुए उनकी उम्र 18 वर्ष की थी.