Barwani Bridge Demoliton: मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के अंतर्गत आने वाले एक करीब 46 साल पुराने पुल को ब्लास्ट कर गिर दिया गया. पाटी की गोई नदी पर बने इस जर्जर पुल को ब्लास्ट कर तोड़ दिया गया. एक साथ दो ब्लास्ट कर उसे 10 सेकंड में जमींदोज कर दिया गया. अब नदी पर एक नया पुल बनाया जाएगा.
दरअसल, पिछले दिनों पहले इस जर्जर पुल के दोनों साइड को तोड़ने के दौरान उसका एक स्लीपिंग बीम गिर गया था और बीच के चार स्लीपिंग बचे थे. अब साइलेंट ब्लास्ट कर पुल को ध्वस्त कर दिया गया. पुल को इस तरह गिराया गया कि मलबा 100 मीटर के दायरे से बाहर न जाए.
ऐसे गिराया गया पुल का हिस्सा
गुजरात की निर्माण एजेंसी ने पुल ढहाने के पहले सुरक्षा के इंतजाम किए थे और ब्लास्ट से पहले आसपास के लोगों को सूचना देकर उन्हें दूर रहने के लिए सतर्क भी किया था. यही नहीं लोगों को मवेशियों को भी दूर रखने की हिदायत दी गई थी. निर्माण एजेंसी के कर्मचारियों के अनुसार ब्लास्टिंग के लिए पुल के पीलर में होल किए गए थे. कंस्ट्रक्शन कंपनी के अनुसार यह 215 मीटर लंबा पुल था. जिसे दोनों तरफ से मशीनों से तोड़ा जा चुका था, सिर्फ बीच का हिस्सा ही बचा था. इसे जिलेटिन की मदद से तोड़ा गया. कंपनी के मुताबिक रहवासी क्षेत्र होने के कारण बारूद का उपयोग नहीं किया गया. जिलेटिन की रॉड को पिलर के अंदर लगाया गया था.
नए पुल से महाराष्ट्र और गुजरात जाने वालों को फायदा
बता दें कि करीब 46 साल पुराना पुल बड़वानी शहर और पाटी क्षेत्र को जोड़ता था लेकिन समय के साथ यह कमजोर हो गया था. इस कारण इस पर से कम ही वाहनों की आवाजाही होती थी. पुल को तोड़ने के साथ ही एक वैकल्पिक मार्ग भी बनाया गया है. अब नया पुल बनने के बाद बड़वानी से महाराष्ट्र और गुजरात जाने वालों के लिए आसानी होगी.
ये भी पढ़ें: Indore: फादर वर्गिस की अनूठी वसीयत, मरने के बाद दफनाया न जाए, हिंदू रीति-रिवाज से हो अंतिम संस्कार