Bhagoria festival: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) होलिका दहन से पूर्व आदिवासियों के बीच पहुंचकर भगोरिया उत्सव में शामिल हुए. मुख्यमंत्री बड़वानी जिले के पाटी गांव में आयोजित भगोरिया उत्सव में शामिल होने पत्नी साधना सिंह के साथ पहुंचे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आदिवासियों की पारंपरिक वेशभूषा पहनी और उनके साथ ढोल की थाप पर आदिवासियों के वाड्यूओन की धुन पर पारंपरिक नृत्य किया. उनके साथ मंत्रिमंडल के अन्य सहयोगी और स्थानीय जन प्रतिनिधि भी भगोरिया उत्सव में शामिल हुए.
होली की दी शुभकामनाएं
पाटी गांव में आयोजित भगोरिया उत्सव में शामिल होने बड़वानी पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने सीएम शिवराज का जोरदार स्वागत किया.कार्यक्रम में शामिल होने मंच पर पहुंचे सीएम शिवराज ने कहा- "भगोरिया की मस्ती और अपनी संस्कृति की छटा बिखेरते हुए, नाचते गाते हुए मेरे भांजे और भांजियों आप सभी को भगोरिया और होली की राम-राम."
पुल के लिए 13 करोड़ रुपए मंजूर
उन्होंने पाटी गांव के लोगों से कहा कि पुल के लिए 13 करोड़ रुपए मंजूर हो गए हैं. घाट निर्माण के लिए 7 लाख रुपए दिए जाएंगे. स्ट्रीट लाइट के लिए 80 लाख रुपए, नए बस स्टैंड के लिए 40 लाख रुपए और पुलिया निर्माण के लिए 18 लाख रुपए दिए जाएंगे.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बनाया रिकॉर्ड
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक न्य रिकॉर्ड बनाया है. बीजेपी के लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने का रिकॉर्ड शिवराज सिंह चौहान के नाम दर्ज हो गया है. आज 17 मार्च को सीएम शिवराज ने 15 साल 11 दिन मुख्यमंत्री बने रहने के बाद रिकॉर्ड तोड़ा है. इससे पहले यह रिकॉर्ड छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह के नाम था. रमन सिंह 15 साल 10 दिन मुख्यमंत्री रहे हैं.
ये भी पढ़ें-