Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के बड़वानी (Barwani) जिले में हत्या (Murder) और आत्महत्या (Suicide) का दर्दनाक मामला सामने आया है. यहां एक मां ने पहले अपने बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दी और इसके बाद उसने खुद भी फांसी के फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली. इसका खुलासा मृतका द्वारा लिखे सुसाइड नोट से हुआ. दरअसल बड़वानी जिला मुख्यालय के पास ग्राम तलुन में सोमवार को यह दर्दनाक घटना घटी. यहां चेतन जाट की पत्नी अंजली और उसके 7 साल के मालूम बेटे वसु उर्फ वशिष्ठ का घर में शव मिला. इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस (Barwani Police) पहुंची. 


खेत पर काम करने गया था पति
जानकारी के अनुसार नवविवाहिता ने पहले अपने 7 वर्षीय मासूम बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दी और इसके बाद खुद फांसी के फंदे पर झूल गई. घटना की जानकारी तब मिली जब मृतका के पति द्वारा कई बार फोन किया गया. फोन नहीं उठाने पर उसका पति अपने खेत से घर लौटा तो देखा कि पत्नी फांसी के फंदे पर झूल रही है और पास में ही बेटा बेसुध हालत में पड़ा हुआ है. इसके बाद पति ने तत्काल परिवार के अन्य सदस्यों और आसपास के लोगों को बुलाया. इसके बाद मां और बेटे को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस को इसकी सूचना दी गई. शवों को पोस्टमार्टम रूम में रखा गया.


क्या लिखा है सुसाइड नोट में
थाना प्रभारी एस.एस. रघुवंशी ने बताया कि, घटना सोमवार दोपहर 2 बजे की है. गांव में रहने वाले किसान चेतन जाट के मकान में उसकी पत्नी अंजली जाट (उम्र 30 साल) और बेटे वासु (उम्र 7 साल) का शव मिला है. घर के एक कमरे में पत्नी फांसी के फंदे पर लटकी मिली और उसी कमरे में 7 साल के मासूम बेटे का शव भी पड़ा हुआ था. मां-बेटा को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. मृतका के पास से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें लिखा है कि "मैं अपने आप से परेशान हूं. मैंने ही अपने बेटे को गला घोंटकर मारा हैं और खुद फांसी लगाई है. मेरा परिवार (पति) मुझे सपोर्ट करता है. यह कदम मैंने खुद से उठाया है." पुलिस द्वारा सुसाइड नोट बरामद कर लिया गया है. बता दें कि दोनों की शादी 8 साल पहले हुई थी. घटना के बाद से पुलिस इसके हर एक पहलू पर जांच कर रही है.


Indore News: गैस सिलेंडर की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 76 सिलेंडर और वाहन जब्त