(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Barwani News: रोजगार के लिए मध्य प्रदेश से महाराष्ट्र गए थे मजदूर, ट्रैक्टर पलटने से दो बच्चों समेत 5 की मौत
मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के मजदूरों का महाराष्ट्र में ट्रैक्टर पलटने से मौत हो गया. यह मजदूर महाराष्ट्र में गन्ना कटाई के लिए गए हुए थे. इन मृतकों में तीन महिलाएं और दो मासूम बच्चे शामिल हैं.
MP News: मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के मजदूर महाराष्ट्र में मजदूरी करने गए थे, जिनकी महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में ट्रैक्टर पलटने से मौत हो गई. यह सभी मजदूर बड़वानी जिले सेंधवा के निवासी थे. बताया जा रहा है कि इन मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं. दरअसल, मंगलवार देर रात करीब 12 बजे महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के तहसील पंढरपुर में यह घटना हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार यह मजदूर मध्य प्रदेश से महाराष्ट्र गन्ना कटाई के लिए गए हुए थे. इस दौरान महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में इन मजदूरों का ट्रैक्टर असंतुलित होकर पलट गया. ट्रैक्टर के पलटने से तीन महिलाओं और दो मासूम बच्चों सहित 5 लोगों की मौत हो गई. घटना की जानकारी क्षेत्रीय लोगों ने स्थानीय पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंची. पुलिस ने सभी घायलों को हॉस्पिटल ले गई. जहां डॉक्टरों ने दो मासूम बच्चों और तीन महिलाओं सहित पांच लोगों मृत घोषित कर दिया.
मृतकों को लाया जाएगा
इन मरने वालों में रमता पति नेवल सिंह, प्रिया पिता नेवल सिंह, सुनीता पति राजीराम, अरविंद पिता राजीराम, सुरका पिता वीर सिंह शामिल है. वहीं एक साथ हादसे में 5 लोगों की मौत की घटना की जानकारी लगते ही सेंधवा के ग्राम कुल्की में गमगीन माहौल हो गया है. घटना के जानकारी मिलते ही आस-पास के ग्रामीण भी गांव में जमा होने लगे है. जानकारी के अनुसार सभी मृतकों के शव को बड़वानी जिले के सेंधवा लाया जाएगा. जहां उनके परिवार द्वारा अंतिम संस्कार किया जाएगा.
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार हादसे में घायल हुए तीन मजदूरों में से दो का इलाज करके डिस्चार्ज कर दिया गया है, जबकि एक मजदूर का इलाज सोलापुर के सिविल अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.