Barwani News: बड़वानी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 51 अवैध हथियार सहित तीन आरोपी गिरफ्तार
MP Crime News: बड़वानी पुलिस द्वारा सेंधवा के उमर्टी गांव में बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन सिकलीगरों को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों के पास से 51अवैध हथियार बरामद किये गये
![Barwani News: बड़वानी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 51 अवैध हथियार सहित तीन आरोपी गिरफ्तार Barwani police action arrested accused including 51 illegal weapons in mp ann Barwani News: बड़वानी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 51 अवैध हथियार सहित तीन आरोपी गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/08/6d552f52d14b62c084eb2b1eea08cab11662649003954122_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Barwani: बड़वानी पुलिस (Barwani Police) द्वारा सेंधवा के उमर्टी गांव में बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन सिकलीगरों को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों के पास से 51अवैध हथियार बरामद किये गये जिसकी कीमत करीब 10 लाख रुपये से ज्यादा की बताई जा रही है. मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के सेंधवा में उमर्टी गांव अवैध हथियारों को बनाकर खरीद फरोख्त करने के लिए जाना जाता है. यहां अवैध हथियार बनाने का कारोबार धड़ल्ले से चलता आ रहा है. यहां पर सिकलीगर कई वर्षों से अवैध हथियार बनाते आए हैं. हलांकि मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के सेंधवा उमर्टी गांव का नाम अब पूरे देश भर में अवैध हथियार के नाम से मशहूर हो चुका है.
ये हथियार बरामद हुआ
बड़वानी के एसपी दीपक शुक्ला ने गुरुवार प्रेस वार्ता कर जिले की अब तक सबसे बड़ी कार्रवाई करने दावा किया. उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर बड़वानी जिले के आठ थाना प्रभारियों की टीम द्वारा लगभग 100 पुलिसकर्मियों की टीम ने कार्रवाई की. मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के सेंधवा के उमर्टी गांव में दबिश देकर तीन सिकलीगर बलजीत सिंह पिता ख्याल सिंह सिकलीगर, राजेंद्र पिता प्रीतम सिंह बरनाला और पर्वत सिंह पिता धर्म सिंह को गिरफ्तार किया गया. तीनों ही आरोपी सेंधवा के उमर्टी के निवासी हैं. गिरफ्तार आरोपी के पास से 51 अवैध हथियार बरामद और हथियार बनाने का सामान जब्त किया गया. जब्त हथियार की कुल कीमत लगभग 10 लाख 44 हजार रुपये आंकी गई. पुलिस ने हथियारों में 13 नग देसी पिस्टल, 28 नग देसी कट्टे, 9 नग अर्धनिर्मित पिस्टल, 1 नग अर्ध निर्मित देसी कट्टा कुल 51 नग हथियार और हथियार बनाने की सामग्री बरामद की. वहीं कार्रवाई करने वाली टीम को पुरस्कृत कारण की बात भी कही.
पुणे पुलिस ने ये खुलासा किया था
सेंधवा का उमर्टी गांव अब देश भर में प्रचलित हो चुका है. पिछले दिनों सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के कुछ गुर्गों ने यहां से हथियार खरीदने के संकेत भी दिए थे जिसका खुलासा पुणे पुलिस ने किया था. हालांकि बड़वानी पुलिस द्वारा इसे अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करना बताया जा रहा है.
MP News: इंदौर में बाइक टैक्सी पर अचानक लगी रोक, 1,000 से ज्यादा गाड़ियों के चक्के थमे, जानें वजह
Jabalpur News: तीन करोड़ का 890 टन यूरिया हुआ गायब, सरकारी महकमे में मचा हड़कंप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)